अहमदाबादः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अमरेली में एक सहकारिता सम्मेलन में भाग लिया. उन्होंने कहा कि अमरेली में विभिन्न सहकारी समितियों और उनके बढ़ते प्रभाव के कारण सहकारिता क्षेत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने जिले की प्रमुख सहकारी समितियों की वार्षिक आम बैठक को संबोधित किया. अमरेली के बाद अमित शाह गिर सोमनाथ जिले में जाएंगे, जहां वह सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाम 3 बजे के करीब उनके गिर सोमनाथ पहुंचने की संभावना है.
केंद्रीय गृह मंत्री सोमनाथ में भगवान हनुमान की 16 फीट ऊंची एक मूर्ति का भी अनावरण करेंगे. इसके अलावा वह अरब सागर के तट के समीप मारुती हाट नामक 262 दुकानों का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. इसे ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी और होम मिनिस्टर शाह के राज्य में लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं. गत 4 सितंबर को भी गृह मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आए थे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था और नगर निगम के स्मार्ट स्कूलों का उद्घाटन किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved