नई दिल्ली। भारत (India) में सौ से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां (over hundred unicorn companies) हैं जिनका कुल मूल्य 250 अरब डॉलर से ज्यादा (Value over $250 billion) है और ये यूनिकॉर्न पिछले कुछ वर्षों में 63 अरब डॉलर से अधिक राशि जुटाने में सफल रहे हैं। ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दी है। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका की मशहूर सिलिकॉन वैली में करीब 25 फीसदी स्टार्टअप का मैनेजमेंट भारतीय मूल के लोगों के हाथों में ही है। आपको बता दें कि एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाले स्टार्टअप को यूनिकॉर्न कहा जाता है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘‘आप सभी एंटरप्रन्योर बन सकते हैं और दूसरे लोगों को रोजगार दे सकते हैं। यह ऐसी जगह नहीं है जहां उद्यमशीलता चिंता की बात हो या इसमें जोखिम हो। इसमें जोखिम हो सकता है लेकिन यह संभव है कि आप सभी अपने दम पर एंटरप्रन्योर बन जाएं।’’
केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि भारत को उद्योग जगत की जरूरतों को समझना होगा और शैक्षणिक संस्थानों को छात्रों को इस तरह तैयार करना होगा कि वे उद्योग में अपनी जगह बना सकें और देश के विकास लक्ष्यों को पाने में मदद दे सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved