• img-fluid

    ओणम से ठीक पहले 624 करोड़ रुपये की शराब बिकी केरल में

  • September 09, 2022


    तिरुवनंतपुरम । केरल में (In Kerala) ओणम से ठीक पहले (Just before Onam) 624 करोड़ रुपये की (Worth Rs. 624 Crore) शराब (Liquor) बिकी (Sold), जबकि 2021 में (In 2021) 529 करोड़ रुपये (Rs. 529 Crore) की शराब बिकी थी (Liquor was Sold) ।


    राज्य में शराब के एकमात्र थोक व्यापारी केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन के अनुसार, शुक्रवार को एक सप्ताह के आंकड़े सामने आए जो ओणम के पहले दिन के साथ समाप्त हुआ जो बुधवार को था। कोल्लम, इरांजालकुडा, चेरतलाई और पय्यान्नूर में चार खुदरा दुकानों में एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई और कोल्लम 1.06 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रहा।

    केरल में शराब की खपत के अध्ययन से पता चलता है कि राज्य की 3.34 करोड़ आबादी में से लगभग 32.9 लाख लोग शराब का सेवन करते हैं, जिसमें 29.8 लाख पुरुष और 3.1 लाख महिलाएं शामिल हैं। रोजाना करीब पांच लाख लोग शराब का सेवन करते हैं। इसमें 1043 महिलाओं समेत करीब 83,851 लोग शराब के आदी हैं। शराब की बिक्री से राज्य के खजाने में सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है।

    Share:

    Shradh Paksha: क्‍या अंतर है श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान में? ये है पूरी विधि और महत्‍व

    Fri Sep 9 , 2022
    डेस्क: कल 10 सितंबर 2022 से पितृ पक्ष या श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं. ये 25 सितंबर को सर्व पितृ अमावस्‍या पर समाप्‍त होंगे. भाद्रपद मास की पूर्णिमा से ही श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान कार्य शुरू हो जाते हैं. श्राद्ध, तर्पण और पिंड दान में अंतर है और इनकी विधियां भी अलग-अलग हैं. ज्‍योतिष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved