उज्जैन। गत दिवस वेयर हाउस में हुई चोरी में वहाँ के ठेकेदार का हाथ निकला और वह आयशर भी जब्त किया जिसमें माल ले जाया गया था। पंवासा थाना प्रभारी गजेन्द्रसिंह पचौरिया ने बताया कि मक्सीरोड पर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे जयवंतपुरा में मुकेश पाटीदार का श्री राधाकृष्ण वेयर हाऊस है। 4 सितंबर की रात अज्ञात लोग वेयर हाऊस का ताला तोड़कर वहाँ से 200 बोरी एफसीआई का गेहूँ चुरा ले गए थे। अगले दिन जब मुकेश वेयर हाऊस पर पहुँचा तो उसे चोरी का पता चला। घटना की रिपोर्ट पंवासा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने जाँच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इधर पुलिस को वेयर हाऊस के आसपास लोडिंग वाहन के पहियों के निशान भी मिले थे जिसके आधार पर वाहन का पता लगाया गया और इसके बाद पुलिस ने श्ंाकरपुर निवासी शुभम और पाटपाला निवासी राजा उर्फ राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि विजयागंज मंडी में रहने वाले दो हम्मालों के साथ मिलकर उन्होंने उक्त वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से 100 बोरी गेहूँ जब्त कर लिया है जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि वेयर हाऊस के मालिक के अनुसार 200 बोरी गेहूँ चोरी गया है और एफसीआई वालों से सूची मंगवाई है। इधर दोनों फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि उनमें से एक आरोपी हम्माली का ठेका लेता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved