इन्दौर। जेल में बंद एक आदतन जालसाज (habitual fraud) के खिलाफ पुलिस (Police) ने कार्रवाई की है। उसके सताए लोगों में गरीब तबके के लोग ज्यादा हैं। एक पूर्व विधायक के भानजे का करीबी होने के चलते कई बार यह कार्रवाई से बच भी गया था।
द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) ने बताया कि अनोखीलाल निवासी बालदा कॉलोनी की शिकायत पर धर्मेंद्र पिता मन्नूलाल जैन निवासी वैशाली नगर के खिलाफ प्लाट के नाम पर जालसाजी करने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि सिरपुर क्षेत्र के गुरु शंकर नगर में उसने अनोखीलाल को एक प्लाट बेचा और 2 लाख रुपए लेकर हाथ खड़े कर दिए। धर्मेंद्र के बारे में पुलिस ने बताया कि वह आदतन जालसाज है। उस पर पहले भी ऐसे ही जमीन के रुपए लेकर लोगों को रजिस्ट्री नहीं करने के मामले सामने आए हैं। उससे पीडि़त लोगों में कोई कामवाली बाई तो कोई ठेला लगाने वाला है। उसके खिलाफ आई कुछ शिकायतों में तो उस पर कार्रवाई हो जाती है, लेकिन कई शिकायतें अभी भी पुलिस थानों में पड़ी-पड़ी धूल खा रही हैं। वह ऐसी ही जालसाजी के मामले में जेल में बंद है। पूर्व विधायक के भानजे का करीबी होने के साथ धर्मेंद्र के पास गुंडे-बदमाशों की भी फौज है। वह लोगों से प्लाट के नाम पर रुपए लेकर गुंडे-बदमाशों के माध्यम से उन्हें धमकाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved