इंदौर। राजबाड़ा क्षेत्र (Rajbara Area) में आज तडक़े एक बड़ी वारदात होते-होते बची, जब एक एटीएम (ATM) तोडऩे की घटना हुई। हालांकि वहां से राशि निकालने में बदमाश (Crooks) सफल नहीं हो पाए। मौके से पुलिस (Police) ने एक विक्षिप्त युवक (Deranged Youth) को पकड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार आज तडक़े 3 बजे इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) को पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के चेन्नई स्थित मुख्यालय (Headquarters at Chennai) से खबर मिली थी कि राजबाड़ा (Rajbara) स्थित पंजाब बैंक नेशनल बैंक (Punjab National Bank) का एटीएम टूट गया है। खबर मिलते ही कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी ने तत्काल नाकाबंदी करवाई तो मौके से एक युवक पकड़ा गया और एटीएम टूटा पड़ा था। हालांकि राशि नहीं निकाली जा सकी। एमजी रोड थाना प्रभारी संतोषसिंह यादव ने बताया कि एटीएम से जिस युवक को पकड़ा गया, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और क्षेत्र में घूमता रहता है। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved