img-fluid

भारत में BMW की कूपे SUV का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

September 09, 2022

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स4 50 जहरे एम एडिशन (BMW X4 50 Jahre M Edition) को 30i वेरिएंट के लिए 72,90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। जबकि 30डी वेरिएंट की कीमत ₹74,90,000 (एक्स-शोरूम) है। बीएमडब्ल्यू के M डिवीजन की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए 50 Jahre M Edition भारत लाया गया है। यह उम्मीद की जा रही है कि कंपनी ’50 जहर एम एडिशन’ को सीमित संख्या में लाएगी। X4 से पहले, BMW ने अपनी 6 सीरीज, M4 कॉम्पीटिशन और X7 के लिए ’50 जहर एम एडिशन’ लॉन्च किया था।

लुक और डिजाइन में क्या है खास : बीएमडब्ल्यू की ‘एक्स’ रेंज में एसयूवी और कूपे एसयूवी शामिल हैं। X4 एक कूपे SUV है जिसमें X3 वाला ही प्लेटफॉर्म इस्तेमाल किया गया है। X4 क्लासिक ‘बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट’ लोगो से प्रेरित ’50 इयर्स ऑफ एम’ डोर प्रोजेक्टर के साथ आती है। बीएमडब्ल्यू की किडनी ग्रिल और इसका फ्रेम अब काले रंग में दिया गया है। एडाप्टिव हेडलैंप अब 10 mm पतले और चपटे हैं और वे स्टैंडर्ड तौर पर ब्लैक एक्सेंट और मैट्रिक्स फंक्शन के साथ आते हैं।


एसयूवी में M एरोडायनामिक पैकेज दिया गया है, इसलिए फ्रंट एप्रन, रियर एप्रन और साइड सिल कवर का रंग बॉडी कलर जैसा ही है। विंडो बेल्ट लाइन जो आमतौर पर क्रोम में होती है, वह भी ब्लैक कलर में दी गई है। कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो, जेट ब्लैक रंग में तैयार किए गए नए 20-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं और ब्रेक कैलिपर का रंग रेड हाई ग्लॉस है। ग्राहक मोटरस्पोर्ट पैकेज और कार्बन पैकेज का विकल्प भी चुन सकते हैं।

इंजन और पावर : BMW X4 50 Jahre M Edition दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। यह 3.0-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। दोनों इंजन ट्विन-टर्बोचार्ज्ड हैं और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं। पेट्रोल इंजन अधिकतम 252 hp का पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 265 hp का अधिकतम पावर और 620 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स : इंटीरियर की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स सीट, एम हेडलाइनर एन्थ्रेसाइट और एम लेदर स्टीयरिंग व्हील मिलता है। पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंबियंट लाइटिंग, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और भी बहुत कुछ है।

Share:

बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 51 अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Fri Sep 9 , 2022
बड़वानी। मध्‍यप्रदेश में अवैध हथियारों की तस्‍करी (illegal arms smuggling) जैसे मामले लगातार देखने को मिल रहे है। इसी तरह मामला सूबे के बड़वानी जिले में देखने को मिला है, जहां पुलिस ने हथियारों का जबरदस्त जखीरा बरामद किया है। इस जंगल से सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) को मारने वाले गिरोह का भी कन्केशन है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved