img-fluid

जाति प्रमाणपत्र बनवाने में नया अड़ंगा… बिना समग्र आईडी नहीं बनेंगे प्रमाणपत्र

September 09, 2022

भोपाल। आय-जाति और मूल निवासी प्रमाणपत्र बहुत अहम होते हैं और इनकी जरूरत जीवनभर होती है। इन्हें बनवाने मे भी खासा परेशान होना होता है। कई बार तहसीलों के चक्कर लगाने होते हैं। जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए तो अब एक और अड़ंगा सामने आया है। सरकार ने जाति प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब समग्र आईडी अनिवार्य कर दी है। इसके बिना जाति प्रमाणपत्र नहीं बनवाए जा सकेंगे। इसके अलावा आय और मूलनिवासी प्रमाणपत्र बनवाने में भी इसकी जरूरत अनिवार्य कर दी गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग विमुक्त घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड मेन्युअल जाति के आवेदन के लिए भी समग्र आईडी अनिवार्य – इस संबंध में शासन स्तर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके बाद ही लोकसेवा केंद्र में भी ये दस्तावेज अनिवार्य कर दिया गया है।


नए निर्देश के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछडा वर्ग विमुक्त घुमक्कड एवं अर्ध घुमक्कड मेन्युअल जाति के आवेदन के लिए भी समग्र आईडी अनिवार्य की गई है। ब्लड रिलेशन के आवेदन में भी समग्र आईडी को अनिवार्य किया- ब्लड रिलेशन के आवेदन में भी समग्र आईडी को अनिवार्य किया गया है। जानकारी के अनुसार समग्र आईडी अनिवार्य कर दिए जाने के आदेश जारी करने और लागू किए जाने के बाद प्रमाणपत्र के आवेदनों में भी खासी कमी आ गई है।

Share:

जन्मदिन पर कूनो पार्क में 3 चीते छोड़ेंगे पीएम मोदी

Fri Sep 9 , 2022
तैयारियों को लेकर सीएम ने ली बैठक भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बर्थडे के दिन यानी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वो कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों की शिफ्टिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम अपने जन्मदिन पर तीन चीते पार्क में छोड़ेंगे। वहीं आज पीएम मोदी के दौरे और उनके जन्मदिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved