भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जिलों (18 districts) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) में हो रहे आम निर्वाचन (general election) के लिये गुरुवार शाम तक पार्षद पद हेतु 276 नाम निर्देशन-पत्र (276 nomination papers submitted) प्रस्तुत किये गये हैं। इनमें से 146 पुरुष एवं 130 महिला अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिला सागर में 12, सिंगरौली में 6, शहडोल में 55, अनूपपुर में 52, उमरिया में 1, डिंडोरी में 6, मण्डला में 4, बालाघाट में 1, सिवनी में 21, छिंदवाड़ा में 11, बैतूल में 8, रायसेन 8, खण्डवा में 11, खरगोन में 45, झाबुआ में 25 और रतलाम में 10 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र प्रस्तुत किया है।
उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन-पत्र 12 सितम्बर तक लिये जाएंगे। संवीक्षा 13 सितम्बर को होगी। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को होगी।
सचिव राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि जिला सागर की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा, सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवाँ, शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल, अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी, उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली, डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा, मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर, बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन, छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगाँव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव, बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी, रायसेन की नगर परिषद देवरी, खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा, बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर, खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगाँव, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर, झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ और जिला रतलाम की नगर परिषद सैलाना में निर्वाचन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved