img-fluid

इंगोरिया के समीप खेत से जेसीबी चुराने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

September 08, 2022

  • बदनावर के चोरों ने जेसीबी मंदसौर जाकर बेच दी थी-मशीन भी जब्त कर लाई पुलिस

उज्जैन। 10 दिन पहले इंगोरिया के समीप खेत पर खड़ी जेसीबी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और बदनावर निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जिन्होंने चोरी की वारदात कबूल कर जेसीबी को मंदसौर में बेचने की बात कबूल ली थी। पुलिस जेसीबी भी बरामद कर ले आई है। इंगोरिया थानाप्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि 26 अगस्त को निकास चौराहा उज्जैन निवासी हर्षवर्धन यादव के इंगोरिया के समीप ग्राम छानखेड़ी स्थित खेत पर खड़ी जेसीबी अज्ञात बदमाश चुरा ले गए थे। 3 दिन बाद जब हर्षवर्धन वहां पहुंचा तो जेसीबी गायब मिली थी जिसकी रिपोर्ट उसने दर्ज कराई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले में जाँॅच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें तीन लोग नजर आए।


पुलिस ने इस आधार पर आरोपियों की जिसमें बदनावर के समीप पिटगारा निवासी राहुल अमृतलाल, अर्जुन पिता भेरूलाल और महेश निनामा को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि जेसीबी चुराने के बाद वे मंदसौर ले गए और मंदसौर के समीप नयाखेड़ा निवासी बापूलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार को बेच दी थी। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मंदसौर से जेसीबी बरामद कर ली है और खरीददार को भी हिरासत में ले लिया है। जब्त जेसीबी की कीमत 12 लाख रुपए बताई जा रही है।

Share:

किसकी सलाह से 3500 किमी के सफर पर है कांग्रेस? क्या प्रशांत किशोर का है उपाय

Thu Sep 8 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आगाज हो चुका है। कहा जा रहा है कि इसके जरिए पार्टी एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश में है। अब खबर है कि कांग्रेस ने इस यात्रा का फैसला चुनावी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved