• img-fluid

    लोन दिलाकर इंवेस्टमेंट कराया, दोगुना करने का झांसा देकर कई लोगों को ठगा, गिरफ्तार

  • September 08, 2022

    इंदौर।  लोन (Loan) दिलाकर लोगों को दोगुना करने का झांसा देकर इंवेस्टमेंट (Investment) कराने वाले एक युवक को संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police)  ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने उसके पास इंवेस्टमेंट (Investment)  किया था, वे एक दिन उसके दफ्तर पहुंचे तो वह बंद मिला। बाद में वे पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत की।


    संयोगितागंज पुलिस (Sanyogitaganj Police)  ने बताया कि संजय सोनी निवासी लेमन सिटी पालिया (Lemon City Palia), अर्जुन ठाकुर निवासी वैष्णव विहार कॉलोनी स्कीम नंबर 51, हर्ष पिता राजा बिजोल निवासी शिवशक्ति नगर, दीपसिंह राणा निवासी न्याय नगर और अनूपसिंह निवासी सांई सिटी तलावली ने एक आवेदन दिया था, जिसकी जांच के बाद नमन पांडे निवासी आरएनटी मार्ग के खिलाफ केस दर्ज किया गया। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नमन ने उन्हें दफ्तर में बुलाकर रुपया डबल करने का झांसा दिया और रुपए हड़प लिए। इनमें एक शिकायतकर्ता संजय सोनी का आरोप है कि वह आईसीआईसीआई लोम्बार्ड बीमा कंपनी में एजेंसी मैनेजर है। नमन उसे मिला और आरएनटी मार्ग के दफ्तर में बुलाकर कहा कि उसकी कंपनी नमन इंटरप्राइजेस से वह शेयर मार्केट में रुपया इंवेस्ट करता है, जिसमें खासा रिटर्न मिलता है। सालभर में रुपए दोगुने हो जाते हैं। इसके बाद एक लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इन लोगों ने मेरी कंपनी में रुपया इंवेस्ट किया। संजय ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं। इस पर नमन ने कहा कि तुम्हारा बैंक लोन (Loan)  करवा देते हैं। उसने बातों में उलझाकर कई कागजात पर दस्तखत कराए। यही नहीं, रुपए दोगुने करने का अनुबंध भी किया। नमन ने ऐसा सभी के साथ किया और रुपए हड़प लिए। मामले में संयोगितागंज पुलिस नमन को गिफ्तार करने की बात कह रही है।

    Share:

    पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में आपस में भिड़े पुलिसवाले, जमकर मारपीट

    Thu Sep 8 , 2022
    इंदौर। आरक्षक (constable) बनाने के लिए ट्रेनिंग (training) लेने पीटीसी (ptc) आए कुछ युवाओं (youth) में कल रात शराब पीने (drinking) के बाद मारपीट (assault) हो गई। इसमें कुछ लोगों को चोट आई है। जब यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को लगी तो उन्होंने सभी युवकों को मेडिकल (medical) के लिए एमवाय अस्पताल भेजा। रिपोर्ट आने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved