• img-fluid

    फीस घोटाले में बिशप पीसी सिंह के ठिकानों पर EOW का छापा

  • September 08, 2022

    जबलपुर । ईओडब्लू (EOW) की टीम ने गुरुवार सुबह द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया (The Board of Education Church of North India) जबलपुर डायसिस के बिशप पीसी सिंह (Diocese’s Bishop PC Singh) के नेपियर टाउन स्थित घर एवं कार्यालय में छापा मारा। यह कार्रवाई बिशप (the bishop) द्वारा पद पर रहते हुए छात्रों की फीस की करीब पौने तीन करोड़ रुपए की राशि का गबन करने के मामले में की गई है।

    आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि ईओडब्लू को शिकायत प्राप्त हुई थी कि बिशप पीसी सिंह ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस का नाम परिवर्तन कर उसका चेयरमैन बनकर पद का दुरुपयोग करते हुए सोसाइटी की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में प्राप्त होने वाली विद्यार्थियों की फीस की राशि का उपयोग धार्मिक संस्थाओं को चलाने एवं स्वयं के उपयोग में लाकर गबन किया गया है।



    शिकायत की जांच उप पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू मंजीत सिंह से कराई गई। जांच में यह खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने शैक्षणिक संस्थाओं से वर्ष 2004-05 से वर्ष 2011-12 के बीच करीब दो करोड़, 70 लाख रुपए की राशि धार्मिक संस्थाओं को ट्रांसफर कर इसका दूरविनियोग किया गया है। साथ ही स्वयं के उपयोग में ले कर उक्त राशि का गबन करना प्रथमदृष्टया प्रमाणित पाया गया है। शिकायत की जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपित बिशप पीसी सिंह एवं तत्कालीन असिस्टेंट रजिस्टार फर्म एंड संस्थाएं बीएस सोलंकी के खिलाफ अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।(हि.स.)

     

    Share:

    रणबीर-आलिया के पक्ष में उतरीं शिवसेना सांसद, पीएम की तस्वीर ट्वीट कर लिखा- नफरत, भय और चुप्पी...

    Thu Sep 8 , 2022
    मुंबई। सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता हैशटैग बायकॉट ब्रह्मास्त्र…महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया के प्रवेश पर लगाई गई रोक…उज्जैन में चल रहे प्रदर्शन…फिल्म के खिलाफ हो रही इस नफरत की राजनीति पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के समर्थन में ट्वीट किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved