गुना। म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए च्च्मुख्यमंत्री जनसेवा अभियानज्ज् का क्रियान्वयन किया जाना है। साथ ही राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 17 सितम्बर से दिनांक 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाया जाये। प्राप्त निर्देशों के क्रम में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गुना जिले में अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु शहरी क्षेत्र के लिए श्री आदित्य सिंह (आई.ए.एस.) अपर कलेक्टर जिला गुना एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए विवेक रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गुना को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर के मार्गदर्शन में ‘Óमुख्यमंत्री जनसेवा अभियानÓÓ अंतर्गत हितग्राहीमूलक योजनाओं से हितग्राहियों को किया जायेगा लाभांवित
भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राही तक समय-सीमा में पहुंचे, यही सुशासन का मूल ध्येय है। राज्य सरकार द्वारा इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु निर्णय लिया गया है कि दिनांक 17 सितंबर, 2022 से दिनांक 31 अक्टूबर, 2022 तक विशेष अभियान चलाकर भारत सरकार एवं राज्य शासन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान कर इन योजनाओं में शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाया जावे, ताकि कोई भी पात्र हितग्राही संबंधित योजना के लाभ से वंचित न रहे। सैचुरेशन से अभिप्राय है, सभी पात्र हितग्राहियों को संबंधित चिन्हांकित योजना का लाभ प्रदाय करना। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में अभियान के प्रभावी, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा।
अभियान के संबंध में प्रमुख बिन्दु
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved