गंजबासौदा। पिछले एक माह से चोरों ने शहर में भले ही पुलिस को राहत दे रखी हो, लेकिन ग्रामीण अंचलों में चोरों की वारदातें बढऩे लगी है। हाल ही त्योंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिरनौटा और घटेरा अज्ञात चोरों के नये ठिकाने बन रहे है। चोर सुनियोजित तरीके से पुलिस महकमें वाले क्षेत्रों से दूर मध्यम वर्ग के लोगों के घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। इससे पता चलता है कि चोर नकदी राशि को चुराकर रफू चक्कर हो जाते है। इसके बाद वे नये गांव को निशाना बनाने के लिए निकल पड़ते है। इससे ग्रामीण अंचल के थानों में चिंता व्याप्त हो गई है।
पुलिस अधिकारियों को चोरों की चुनौती
ग्रामीणों का कहना है कि चोर छोटे गांवों के मध्यम वर्ग के लोगों के घरों को निशाना बना रहे है। मगर पुलिस सूचना प्राप्त होने के बाद भी ठोस कार्रवाई के मूड में नहीं आ पा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस थाना त्योंदा को घटनाओं के बारे में सूचनाएं तो दे दी , मगर पुलिस के सामने पुलिस बल की कमी और राजनीतिक दबाव न होने के कारण लापरवाही भी सामने आ रही है।
ग्राम घटेरा में पांच स्थानों पर चोरी
मिली जानकारी अनुसार ग्राम घटेरा में दो दिन पहले चोरों ने नौसिखिया स्टाइल में पांच स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और लोगों के घरों से नकदी चुराकर सामान को बिखराकर गायब हो गए। प्राप्त जानकारी अनुसार घटेरा निवासी रोहित राय के घर में ऊपरी मंजिल पर ताला तोड़कर चोरी की वहीं दूसरी घटना अफसर खान के अंजाम दी गई। ग्राम घटेरा में ही लक्ष्मीनारायण गुप्ता के घर से पांच हजार रुपए नकदी एवं सामान चुरा लिया। इसी रात गांव के चंद्रेश गुप्ता और धन्नालाल रजक के घर में नकदी राशि एवं सामान चुरा लिया। सभी चोरी की घटनाओं में एक बात सामान्य रूप से समान दिखाई देती है। चोर ऐसे घरों और इलाकों को अपना ठिकाना बना रहे है, जहां पर दूसरी मंजिल पर घर बने हुए है। रात के समय सन्नाटा होने पर कुंडी तोड़कर घर में घुस जाते है। वहीं लगभग हर घर से पांच से दस हजार रुपए की नकदी को चुरा लेते है। बाकी आवश्यक सामान चुरा लेते है और कपड़े लत्ते आसपास बिखरा कर चलते बनते है। इसमें मध्यम वर्ग को खासकर ठिकाना बनाया जा रहा है। जहां पांच से दस हजार रुपए नकदी प्राप्त हो जाती है।
ग्राम सिरनोटा में भी कर चुके चोरी
गौरतलब है कि ग्राम घटेरा के पहले ग्राम सिरनोटा में भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें भी करीब पांच से दस हजार नकदी प्राप्त कर और हल्का फुल्का सामान चुरा लिया था। गौरतलब है कि ग्राम सिरनोटा में ग्रामीण रामस्वरूप पटवा, नीरज पाठक और विमला देवी के घर से नकदी चुरा ली थी। चोरों ने सूटकेशों के तालों को तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसके कारण ग्रामीण अंचलों में लोगों को दहशत बनी हुई है। लोगों को अपने घर सुरक्षित नजर नहीं आ रहे है।
मध्यम वर्ग को बना रहे हैं निशाना
ग्राम सिरनोटा एवं घटेरा में हुई चोरी की वारदातों में एक बात सामान्य रूप से समान है कि सभी चोरियां मध्यम वर्ग के लोगों के घरों में हो रही हैं। जहां पांच से दस हजार रुपए नकदी हो सकती है। एक अनुमान के अनुसार गांवों के लोगों से भली भांति परिचित हो सकते है। शायद चोरों का कनेक्शन बड़े गिरोह से न होकर ग्रामीण असामाजिक तत्वों से जुड़ा हो सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved