img-fluid

Asia Cup 2022: श्रीलंका से हार के बाद रोहित शर्मा ने दी सफाई, प्रयोग और टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कही यह बात

September 07, 2022

दुबई। श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में मिली हार ने भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। भारतीय टीम एशिया कप से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। सुपर फोर राउंड में श्रीलंका से पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर है। श्रीलंका से हार के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए, तो उन्हें कुछ मुश्किलों सवालों का सामना करना पड़ा। इसमें वह हार पर सफाई देते नजर आए।

मैच के बाद रोहित ने कहा- हम अपनी पारी के दौरान पहले हाफ का फायदा उठा सकते थे। हम 10-15 रन कम बना पाए। दूसरा हाफ हमारे लिए अच्छा नहीं रहा। जो खिलाड़ी जल्दी आउट हो गए, वे सीख सकते हैं कि कौन से शॉट सही समय पर खेले जा सकते हैं। मैच में ऐसा होता रहता है। इस तरह के नुकसान से हमें समझ आएगा कि एक टीम के रूप में हम क्या-क्या कर सकते हैं।

रोहित ने कहा- बॉलिंग में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और जिस तरह की शुरुआत श्रीलंका को मिली थी, उसके बावजूद हम मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए। स्पिनर्स ने आक्रामक गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में विकेट हासिल किए, लेकिन श्रीलंका ने अच्छा खेल दिखाया। हमने सोचा कि बड़ी बाउंड्री के साथ हम स्पिनर्स का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह योजना काम नहीं आई। उनके दाएं हाथ के बल्लेबाजों ने काफी देर तक बल्लेबाजी की।

श्रीलंका के सभी चार विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए। तीन विकेट युजवेंद्र चहल और एक विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद एकबार फिर महंगे साबित हुए। कप्तान रोहित ने पाकिस्तान और अब श्रीलंका के खिलाफ दीपक हुड्डा को एक भी ओवर नहीं दिया।


इसको लेकर उन्होंने कहा- मैंने हुड्डा को लाने और लंबी बाउंड्री का बेहतर इस्तेमाल करने के बारे में सोचा था, लेकिन मैंने तीन तेज गेंदबाजों से खुश था। दुर्भाग्य से आवेश फिटनेस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। वह अच्छा रिस्पॉन्स नहीं दे पाए, क्योंकि वह काफी बीमार थे। हम आगे जो टीम कॉम्बिनेशन के साथ खेलेंगे वह चार तेज गेंदबाजों का होगा, लेकिन विश्व कप से पहले हम तीन तेज गेंदबाजों के कॉम्बिनेशन को आजमाना चाहते थे।

रोहित ने कहा- हमें एक टीम के रूप में कुछ जवाब खोजने की जरूरत है। जैसे कि हम पांच गेंदबाजों के साथ किस स्थिति में हैं। अब हम जानते हैं कि हम इस टीम कॉम्बिनेशन के साथ किस स्थिति में हैं। कोई बड़ी और लंबी समस्या नहीं है। हमने बैक टू बैक केवल दो मैच गंवाए हैं। पिछले विश्व कप के बाद से हमने ज्यादा मैच नहीं गंवाए हैं। इस तरह के मैच हमें सिखाएंगे। हम एशिया कप में खुद पर दबाव बनाना चाहते थे। हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं। ये एक के बाद एक दो नजदीकी मैच थे।

रोहित ने अर्शदीप की तारीफ भी की। उन्होंने कहा- डेथ ओवरों में हमारी गेंदबाजी अच्छी रही। अर्शदीप सिंह ने जिस तरह से आखिरी ओवर में गेंदबाजी की, वह काफी शानदार था। चहल और भुवनेश्वर सीनियर प्लेयर्स हैं और काफी समय से टीम के लिए अपना दायित्व निभा रहे हैं। मैं आवेश और अर्शदीप जैसे गेंदबाजों को आजमाना चाहता था और अब वह भी हो चुका है।

एशिया कप के सुपर फोर राउंड में श्रीलंका ने भारत को छह विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 72 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीलंका ने 19.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाथुम निसांका ने 52 रन और कुसल मेंडिस ने 57 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली बार टीम इंडिया किसी एक सीरीज में लगातार दो मैच हारी है।

Share:

एक बार फिर से शुरू होगा बारिश का दौर, MP समेत इन राज्‍यों में 11 सितंबर तक बरसेगा पानी

Wed Sep 7 , 2022
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh), महाराष्ट्र, गोवा, ओडिशा और गुजरात (Odisha and Gujarat) समेत कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग(weather department) के अनुमान के मुताबिक इन राज्यों में गुरुवार से अच्छी खासी बारिश शुरू हो सकती है और 11 सितंबर तक जारी रहेगी। मौसम विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved