नई दिल्ली। एक कार खरीदने की कई कारण हो सकते हैं. इसमें से एक रोड पर सेफ्टी भी है. वैसे तो आपको कार में सेफ्टी से जुड़े तमाम फीचर्स(all features) मिलते हैं. पिछले कुछ समय से भारतीय कार खरीदारों (Indian Car Buyers) का फोकस भी सेफ्टी पर शिफ्ट हो रहा है. कोई कार कितने ही सेफ्टी फीचर्स (Safety Features) से लैस क्यों नहीं हो, लेकिन ड्राइवर की मामूली गलतियां भारी पड़ सकती हैं.
आज कल की कार में आपको कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसमें आपको 6 एयरबैग्स से लेकर सीट बेल्ट अलार्म और कई तरह के सेंसर दिए गए हैं. कुछ कार्स में तो ADAS का फीचर भी आने लगा है. ये फीचर कार एक्सीडेंट की संभावना को कम कर देता है.
हाल में कार एक्सीडेंट में मशहूर उद्योगपति साइरस मिस्त्री के निधन के बाद से सेफ्टी पर चर्चा बढ़ गई है. ऐसे में हम एक किसी गैजेट की तलाश में थे, जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर सके. हमारे हाथ एक कमाल का प्रोडक्ट लगा है, जो कार चलाते वक्त ड्राइवर की नींद को भगा सकता है.
कितनी है कीमत?
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर Anti Sleep Alarm सिस्टम मिल रहा है, जो ड्राइवर को नींद आने पर अलर्ट कर देगा. इस टूल की कीमत महज 499 रुपये है. Amazon और Flipkart दोनों ही प्लेटफॉर्म पर आपको ऐसे टूल्स मिल जाएंगे. इन्हें अपने कान पर लगाना होता है, जो नींद आने पर ड्राइवर को अलर्ट करते हैं.
कैसे काम करना है Anti Sleep Alarm सिस्टम?
इस प्रोडक्ट को इस तरह के डिजाइन किया गया है कि जैसे ही पहने वाला ज्यादा थका होता, ये उसे अलर्ट करता है. इसमें आपको स्विच ऑन ऑफ बटन दिया गया है. इसे आपको अपने कान के पीछे पहना होता है.
एक निश्चित एंगल के बाद जैसे ही आपका सिर झुकता है, ये प्रोडक्ट अलार्म करता है. इससे ड्राइवर की नींद चली जाती है. इस कैटेगरी में विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट आपको बाजार में मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप ड्राइविंग के वक्त कर सकते हैं.
इस तरह के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले थोड़ी जांच पड़ताल जरूर कर लें. क्योंकि हमने इस प्रोडक्ट को खुद इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए ये कितना प्रभावी होगा इसकी जानकारी नहीं दे सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने इन्हें ठीक-ठाक रिव्यू दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved