इंदौर। बीआरटीएस (BRTS) के दोनों छोर पर दुकानें रातभर खुली रखने से लोगों में उत्साह तो है ही, इससे बिजली कंपनी (electricity company) को रात में होने वाले लाइन लॉस में कमी आएगी और कंपनी की 1 करोड़ रुपए महीने की आमदनी बढ़ेगी।
रात के समय बिजली कंपनी (electricity company) को तकरीबन 8 से 10 फीसदी लाइन लॉस होता है। यह लाइन लॉस ट्रांसफार्मर, तार और उपभोक्ता के मीटर तक पहुंचने के दौरान माना जाता है। इंदौर में रात के समय बीआरटीएस (BRTS) के 100 मीटर दायरे में दुकानें खोलने के निर्णय से बिजली कंपनी (electricity company) को रात में होने वाले लाइन लॉस में कमी आएगी। शहर में लगभग 1,40,000 प्रतिष्ठान हैं। इनमें से तकरीबन 8 फीसदी बीआरटीएस के दाएं और बाएं ओर हैं। इनमें शराब, मादक पदार्थों की दो से तीन दर्जन दुकानों को छोडक़र शेष लगभग 10,000 दुकानें रात के समय खुली रहेंगी। इससे बिजली खपत बढ़ेगी। दुकानों में रोजाना लगभग 55 से 60 यूनिट बिजली रात के इस अतिरिक्त समय में और मासिक लगभग 15 से 17 लाख यूनिट लगेगी। इस अतिरिक्त बिजली की कीमत तकरीबन एक से सवा करोड़ रुपए प्रतिमाह होगी।
व्यवसाय बढ़ेगा लोगों में उत्साह
मुंबई, पुणे, दिल्ली की तर्ज पर अब इंदौर में भी रात के समय बाजार गुलजार रहने की मंशा प्रशासन ने जता दी है। जल्द ही इस पर अमल भी शुरू किया जाएगा। निश्चित रूप से इससे व्यवसाय तो बढ़ेगा ही, इंदौरियों में उत्साह साफ नजर आ रहा है। पहले चरण में बीआरटीएस के आसपास 100 मीटर तक मॉल, संस्थान, व्यावसायिक सेंटर, फूड जोन व अन्य दुकानें खोली जाना हैं। इंदौर में जायके के शौकीनों के साथ अन्य शहरियों को भी नवाचार का यह फार्मूला पसंद आ रहा है। साथ ही आईटी सेक्टर के लोगों को फायदा मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved