• img-fluid

    श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने जब्त किया 35 किलोग्राम IED

  • September 06, 2022

    श्रीनगर। श्रीनगर खानोमोह इलाके (Srinagar Khanomoh locality) से सुरक्षा बलों ने करीब 35 किलोग्राम आईईडी जब्त किया है। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फाेटक मिलने पर सुरक्षाबलों (security forces) में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल के आसपास क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आईईडी कहां से आया इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

    श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट मिला था। इनपुट के आधार पर सेना द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद हुआ। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।


    मौके पर आल अधिकारी पहुंचे। बम निरोधक दस्ता मौके पर बुलाया गया। आईईडी को नष्ट किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आईईडी लाया गया था। आतंकी संगठन जो पहले आईईडी का प्रयोग कर चुकें हैं उनका रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है।

    Share:

    ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लिज ट्रस को प्रधानमंत्री नियुक्त किया

    Tue Sep 6 , 2022
    लंदन: लिज ट्रस (liz truss) ब्रिटेन की प्रधानमंत्री निर्वाचित हो गई हैं. ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth 2) ने औपचारिक रूप से लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त (prime minister appointed) किया. इसके बाद ट्रस ने पद और गोपनियता की शपथ ली. फिर प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया. इससे पहले बोरिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved