उज्जैन। उज्जैन के दो लोगों से ओएलएक्स पर ऑनलाईन कैमरा और एलईडी खरीदने के नाम पर 1 लाख 63 हजार से अधिक की ठगी हुई थी। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। माधवनगर पुलिस ने जाँच के बाद ठगी करने वालों को नागपुर और उड़ीसा से गिरफ्तार कर लिया है। माधवनगर थानाप्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि यहाँ रहने वाले सुमित पाराशर और सैफुद्दीन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ओएलएक्स पर कैमरा और महंगा एलईडी सस्ते दामों पर देने का लालच देकर अज्ञात आरोपियों ने 95 हजार 500 रुपए और 63 हजार रुपए की ठगी कर ली। 27 अगस्त को आरोपियों ने सुमित से 63 हजार और रुपए सैफुद्दीन से 95 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो रहा था और खरीदे गए सामान की डिलेवरी भी नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved