img-fluid

तमिलनाडु: 62 साल पहले चोरी हुई नटराज की मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली

September 06, 2022

चेन्नई. तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर (Arulmigu Vedapureeswarar Temple) से 62 साल पहले चोरी हुई भगवान नटराज की मूर्ति (Lord Natraj Idol) अमेरिका के न्यूयॉर्क में मिली है. तमिलनाडु पुलिस की अपराध जांच शाखा (सीआईडी) के मूर्ति प्रकोष्ठ ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कुछ चोरों ने हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग द्वारा प्रशासित 2,000 साल पुराने अरुलमिगु वेदपुरेश्वर मंदिर में सेंध लगाकर इस मूर्ति को चुरा लिया था. एक सितंबर को तिरुवेधिकुडी गांव के एस वेंकटचलम की ओर से की गयी शिकायत के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने जांच शुरू की, तब पता चला कि मंदिर में नटराज की मूर्ति नकली थी और मूल मूर्ति गायब थी.



इसके बाद जांच दल ने पुडुचेरी के इंडो-फ्रांसीसी संस्थान से मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मांगे. मूर्ति के मूल फोटोग्राफ मिलने के बाद सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ ने विभिन्न संग्रहालयों, कलाकृतियों के संग्रहकर्ताओं के ब्रोशर और नीलामी हाउसों की वेबसाइटों पर तलाश शुरू की.

तलाश के बाद, टीम को न्यूयॉर्क के एशिया सोसाइटी संग्रहालय में भगवान नटराज की मूल मूर्ति मिली. सीआईडी के मूर्ति प्रकोष्ठ की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, यूनेस्को समझौते के तहत मूर्ति को वापस लाने की कोशिश की जा रही है. यहां लाने के बाद मूर्ति को मंदिर में पुन:स्थापित किया जाएगा.

यह भी पता लगाया जा रहा है कि मंदिर से कहीं और भी प्रतिमाएं तो चोरी नहीं हुई हैं.

Share:

इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, कहा- आर्य समाज में सर्टिफिकेट के आधार पर विवाहित नहीं माना जा सकता

Tue Sep 6 , 2022
प्रयागराज. आर्य समाज (Arya Samaj) में होने वाली शादियों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने कहा कि आर्य समाज से जारी होने वाले सर्टिफिकेट (certificate) के आधार पर किसी को विवाहित नहीं माना जा सकता. हाईकोर्ट ने तल्ख़ टिप्पणी करते हुए कहा कि आर्य समाज संस्था ने विवाह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved