img-fluid

राजू श्रीवास्तव के शरीर में बढ़ी हरकत, जानें कब तक हो पाएंगे पूरी तरह ठीक

September 05, 2022

नई दिल्ली: देश के मशहूर कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता राजू श्रीवास्तव को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती हुए सोमवार को 27 दिन पूरे हो गए हैं. एम्स की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई जानकारी तो साझा नहीं की गई है, लेकिन एम्स से सूत्रों ने बड़ा अपडेट दिया है.

उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव के शरीर में मूवमेंट बढ़ा है और वह अपने हाथ-पैर हिला रहे हैं. हालांकि सूत्रों के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की सेहत में बेहद धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. ऐसे में उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा.

बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान गिरकर बेहोश हो गए थे. जिम के स्टाफ तुरंत उन्हें लेकर एम्स पहुंचे, जहां पता चला कि उन्हें गंभीर हार्ट अटैक आया है. एम्स के डॉक्टरों ने 10 अगस्त को ही उनकी एंजियोप्लास्टी की थी, लेकिन उन्हें सेहत अब तक पूरी तरह ठीक नहीं हो पाई है.


एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव को पिछले दिनों वेंटिलेटर से हटाया गया था, हालांकि इसके बाद बीते गुरुवार को उन्हें एक बार फिर 100 डिग्री बुखार आ गया, जिसके बाद उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल राजू श्रीवास्तव की हालत ‌स्थिर है और विशेषज्ञ उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

डॉक्टरों के अनुसार, उनका इलाज करने वाली टीम हरसंभव एहतियात बरत रही है और उनको किसी भी तरह के इंफेक्‍शन से बचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि राजू का ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और हार्ट बीट बिल्कुल सामान्य हैं.

Share:

शराब घोटाले पर BJP का दावा- 'Video में दिख रहा केजरीवाल ने दोस्तों से दलाली ली'

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर बीजेपी और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल सरकार को शराब कमिशन घोटाले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved