img-fluid

कैलिफोर्निया में 40 हजार ने घर छोड़ा, आग से 100 घर व अन्य इमारतें हुई तबाह

September 05, 2022


सैक्रमेंटो। अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैक्रमेंटो से 370 किलोमीटर उत्तर में सिस्कियू काउंटी के पास क्लैमथ नेशनल फॉरेस्ट में लगी आग (मिल फायर) 4000 एकड़ से ज्यादा इलाके में फैल गई है। आग से 100 घर व अन्य इमारतें तबाह हुई हैं। 40 हजार से ज्यादा लोगों को घर छोड़करसुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ा है।


शनिवार तक आग के महज 20 फीसदी हिस्से पर ही काबू पाया जा सका। आग से प्रभावित इलाके में करीब 44,000 लोग रहते हैं। आग की शुरुआत वाली जगह से 16 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में पहाड़ी इलाके में भी आग लगी हुई है। यह अब तक 3,400 एकड़ इलाके में फैल गई है।

Share:

10 रुपए के रजिस्ट्रेशन में दे रहे थे 60 हजार माह की नौकरी, ठगी के शिकार 33 लोग सामने आए

Mon Sep 5 , 2022
इंदौर। ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से 33 लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच को की गई। जांच के बाद लसूडिय़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि ठगी के शिकार लोगों में दिनेश मुकाती निवासी सिंगापुर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved