img-fluid

Teachers Day 2022 : शिक्षक दिवस को बनाना चाहते हैं खास तो अपने गुरुओं को भेजें ये मैसेज

September 04, 2022

नई दिल्‍ली। शिक्षण दुनिया (teaching world) का सबसे प्रभावशाली काम है। शिक्षक अपने छात्रों को ज्ञान और सीख के साथ कई और दुनिया और समाज की कई चीजें सिखाते हैं। शिक्षक एक मित्र, मोटीवेटर और मार्गदर्शक (Motivator and guide) होता है, जो हमें सही रास्ते और दिशा पर ले जाता है। शिक्षकों के इसी योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (teachers day 2022) मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंती होती है। ऐसे में शिक्षक दिवस के मौके पर अगर आप अपने फेवरेट टीचर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो उन्हें यह मैसेज, कोट्स और विशेष (teacher’s day wishes in Hindi) भेज सकते हैं…



हम आप जैसे शिक्षकों का सम्मान करते हैं, जो अपने सभी कार्यों में अपना बलिदान देते हैं। तो धन्यवाद, मेरे शिक्षक, आपने जो कुछ दिया उसके लिए। मैं आपका छात्र होने के लिए आभारी हूं। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए चुनौती देने और मुझमें सीखने के लिए जुनून पैदा करने के लिए धन्यवाद।

साक्षर हमें बनाते हैं, जीवन क्या है समझाते हैं, जब गिरते हैं हम-हार कर तो साहस वही बढाते हैं ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक- गुरु कहलाते हैं।
हैप्पी टीचर्स डे

गुरू तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मोल, होते है कीमत हीरे-मोती की, पर गुरू होवे है अनमोल।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षण सबसे अच्छा पेशा है जो किसी के पास भी हो सकता है। मैं आपको अपने शिक्षक के रूप में पाकर वास्तव में भाग्यशाली महसूस करता हूं। शिक्षक दिवस की मुबारक!

हमारी नन्हीं उंगलियों से लिखना सिखलाते है, भगवान से बड़ा गुरू का दर्जा होता है, इसलिए वो हमारे शिक्षक कहलाते है।

जो बनाए हमें इंसान, और दे सही-गलत की पहचान, देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम! शिक्षक दिवस की मुबारक!

शिक्षक दिवस की मुबारक!

शिक्षक दिवस की मुबारक! आपसे बहुत सी चीजें सीखने का अवसर मिला है, मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद! हमें अपने स्कूलों और विश्वविद्यालयों में आप जैसे और प्रशिक्षकों की आवश्यकता है।

मुझे एक ऐसा विषय पढ़ाने के लिए धन्यवाद जो मुझे लगा कि मैं कभी समझ नहीं सकता या इसमें दिलचस्पी नहीं है। सीखने को मजेदार बनाने के लिए धन्यवाद।
शिक्षक दिवस की मुबारक!

कोई सफलता कहता है, कोई मंजिल समझता है, मगर छात्रों की कमजोरी को सिर्फ शिक्षक समझता है।
हैप्पी टीचर्स डे

हमारे माता-पिता ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें इसे जीना सिखाया। आपने हमारे चरित्र में ईमानदारी, अखंडता और जुनून का परिचय दिया। शिक्षक दिवस की मुबारक!

Share:

5 सितंबर को ही क्‍यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? इस दिन से जुड़ी ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

Sun Sep 4 , 2022
नई दिल्‍ली। भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) मनाया जाता है। इस दिन शिक्षकों के सम्मान में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज (colleges, universities) और अन्य जगहों पर कई प्रोग्राम होते हैं। पूरी दुनिया भी टीचर्स-डे मनाती है लेकिन 5 सितंबर को नहीं बल्कि हर साल 5 अक्टूबर को…उस दिन अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved