नई दिल्ली । महंगाई के खिलाफ (Against Inflation) दिल्ली के रामलीला मैदान में (At Delhi’s Ramlila Maidan) कांग्रेस की रैली में (In Congress Rally) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि यूपीए सरकार में (In UPA Government) 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला (Lifted 27 Crore People Out of Poverty), लेकिन अब मोदी सरकार (Modi Government) ने 23 करोड़ लोगों को (23 Crore People) वापस गरीबी में डाल दिया (Has Put Back in Poverty) । भोजन का अधिकार, मनरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए जो काम हमने 10 साल में किया, उन्होंने 8 साल में खत्म कर दिया।
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया, न्यायपालिका, निर्वाचन आयोग जैसी संस्थाओं पर दबाव बढ़ रहा है। सरकार लगातार उन सभी पर हमला कर रही है। नरेंद्र मोदी सरकार में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है। राहुल ने कहा कि हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं। संसद का रास्ता बंद कर दिया। संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता। चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है। इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है।
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे। किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया। हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं, देश का नुकसान हो रहा है। 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई। सिर्फ कांग्रेस ही देश को बचा सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोगों और नेताओं को एजेंसियों से डराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे ईडी ने 55 घंटे बैठाकर पूछताछ की है लेकिन कुछ नहीं निकला। उन्होंने कहा कि 55 घंटे नहीं पांच दिन पांच साल बैठाकर पूछताछ कर लो, मैं नहीं डरने वाला हूं।
रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फायदा सिर्फ दो उद्योपति उठा रहे हैं। मीडिया देश के लोगों को डराती है। तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। सरकार पर भी इन्हीं का कंट्रोल है। रैली की शुरुआत में ही राहुल गांधी ने कहा कि देश में नफरत फैलाई जा रही है। नफरत इसलिए फैलाई जा रही है क्योंकि कुछ लोगों को अपने भविष्य को लेकर डर है। उन्होंने कहा कि नफरत और डर का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह सरकार संवैधानिक मूल्यों को खत्म करने में लगी है। अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए। अशोक गहलोत ने कहा कि ये लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं। देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है, लेकिन अंतिम जीत सत्य की होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बोले ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसी भी बात पर चर्चा करने को तैयार नहीं है। किसी भी बात का जवाब देने को तैयार नहीं है। यह गूंगे, बहरों और अंधो की सरकार है। उन्होंने कविता भी सुनाते हुए कहा, ‘तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया, कुछ खर्च हुआ दवाई पर, थोड़ा बहुत लेनदेन पर, बाकी बच्चों की पढ़ाई पर, मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए, समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं। सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं। सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं। गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है। लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved