• img-fluid

    पेड़ पर विराजित भगवान गणेश बने आकर्षण का केंद्र

  • September 04, 2022

    क्लीन इंदौर…ग्रीन इंदौर का दिया संदेश

    इन्दौर। शहर के पश्चिमी क्षेत्र में भगवान गणेश (Lord Ganesha) को पेड़ पर विराजित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्यावरण बचाने व हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य इस वर्ष यह थीम रखी गई है। साउथ कमाठीपुरा में साईं मित्र मंडल द्वारा पिछले 30 वर्षों से भगवान गणेश (Lord Ganesha) की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इस बार पर्यावरण बचाने के लिए पेड़ को पृथ्वी का रूप देकर भगवान गणेश (Lord Ganesha) को विराजमान किया गया है। समिति का मूल उद्देश्य क्लीन इंदौर… और ग्रीन इंदौर… (Clean Indore… and Green Indore)का संदेश देना है। आयोजकों का कहना है कि इंदौर सहित पूरे देश में बड़े पैमाने पर अंधाधुंध पेड़ की कटाई हो रही है, जिसे रोकने के लिए छोटा सा प्रयास किया गया है। भगवान गणेश पेड़ कटाई करने वाले को सद्बुुद्धि दे, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे और चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आए।

    सभी गणेश पंडालों में उमड़ रही है भक्तों की भीड़

    शहर के प्रमुख चौराहों व कालोनियों सहित सैकड़ों स्थानों पर भगवान लंबोदर की प्रतिमा की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जा रही है, जहां प्रतिदिन शाम को भीड़ उमड़ रही है। कई जगह लड्डू और साबूदाने की खिचड़ी भी बांटी जा रही है। इसके अलावा सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं। भगवान का प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में शृंगार कर भोग भी लगाया जा रहा है।

    कहीं कोणार्क के सूर्य मंदिर की प्रतिकृति तो कहीं राम के रूप में नजर आ रहे गणेश

    जयरामपुर कॉलोनी स्थित सार्वजनिक गणेश महोत्सव समिति द्वारा इस साल कोणार्क के सूर्य मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है। यहां सात अश्व पर गणेश जी सवार हैं। फल वाटिका भी सजाई गई है। इसी प्रकार सुभाष मार्ग स्थित गणेशजी को भगवान राम के अवतार में दिखाया गया है। यहां पूरा पंडाल भगवा रंग में सजाया गया है। उधर, आड़ा बाजार में भगवान गजानन भोलेनाथ के स्वरूप में दिख रहे हैं।

    Share:

    ‘नेशनल सिनेमा-डे’ पर इंदौर के मल्टीप्लेक्स में 75 रुपए में फिल्म

    Sun Sep 4 , 2022
    16 सितंबर को मिलेगा दर्शकों को तोहफा इन्दौर। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने 16 सितंबर को नेशनल सिनेमा-डे पर देश के हर मल्टीप्लेक्स में एक दिन के लिए 75 रुपए में फिल्म दिखाने की घोषणा की है। इंदौर के मल्टीप्लेक्स भी इस दिन इंदौर के लोगों को ये सुविधा देंगे। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved