• img-fluid

    क्‍या यह युद्ध की आहट तो नहीं? ताइवान की समुद्री सीमा में घुसे चीनी फाइटर जेट और जंगी जहाज

  • September 04, 2022

    ताइपे। चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच तनाव फिर बढ़ गया है. अमेरिका द्वारा ताइपे को 1 बिलियन डॉलर के हथियारों के पैकेज के ऐलान से बीजिंग(Beijing) बुरी तरह बौखला गया है. इस घोषणा के बाद चीनी सेना के 4 एयरक्राफ्ट और पांच नौसेना जहाज ने ताइवान की समुद्री सीमा(Taiwan’s maritime border) को पार किया है. ताइवान न्यूज के अनुसार, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने इसकी जानकारी दी. एक बयान में मिनिस्ट्री ने कहा कि, हमने 3 सितंबर को शाम पांच बजे यह पाया कि चीन के 4 एयरक्राफ्ट और पांच नौसेना जहाज हमारे आसपास पहुंच गए हैं.
    [repost]
    इस घटनाक्रम को लेकर ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया. जिसमें कहा गया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स के दो मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट ताइवान समुद्री के सीमा के पास मेडियन लाइन को पार किया. वहीं ताइवान न्यूज के मुताबिक, डिफेंस मिनिस्ट्री ने चीन (China) की इन हरकतों पर नजर रखने के लिए एयर पेट्रोलिंग शुरू कर दी है, साथ ही नौसेना के जहाज और एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के जरिए हालात की निगरानी करने को कहा है. ताकि चीन की किसी भी गतिविधियों का जवाब दिया जा सके.

    ट्वीट स्क्रीन शॉट
    दरअसल चीन के साथ तनाव के बीच ताइवान की रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए यूएस ने उसे को 1.1 बिलियन डॉलर के आधुनिक हथियार देने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक ताइवान को दिए जाने वाले हथियारों में लड़ाकू विमानों और मिसाइलों को ट्रैक करने में सक्षम एक प्रारंभिक रडार वॉर्निंग सिस्टम के लिए 66.5 करोड़ डॉलर और 60 उन्नत हार्पून मिसाइलों के लिए 35.5 करोड़ डॉलर का सौदा शामिल है.

    जिससे आने वाले लड़ाकू विमानों और मिसाइलों का काफी पहले पता लगाया जा सकता है. जबकि हार्पून मिसाइलें किसी भी निशाने को तबाह करने में सक्षम हैं. पेंटागन ने कहा है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान को 60 एंटी-शिप मिसाइलों और 100 हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों सहित सैन्य उपकरणों की 1.1 अरब डॉलर की बिक्री को मंजूरी दी है.

    Share:

    CM योगी की Twitter पर बढ़ी लोकप्रियता, फॉलोअर्स के मामले में राहुल-अखिलेश को छोड़ा पीछे

    Sun Sep 4 , 2022
    लखनऊ । चुनावी मैदान हो या सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की ‘रफ्तार’ के आगे विपक्षी (Opposition) पीछे छूटते जा रहे हैं. योगी ने ट्विटर पर इस बार लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भी पीछे छोड़ दिया है. अभी ट्विटर (Twitter) पर योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved