• img-fluid

    देश का निर्यात 37 अरब डॉलर, आयात 37 फीसदी बढ़कर हुआ 61.68 अरब डॉलर

  • September 04, 2022

    – अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर पर पहुंचा

    नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका लगने वाली खबर है। देश का निर्यात (country’s exports) अगस्त में मामूली 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर (33 billion dollars) रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी (Imports up 37 percent) बढ़कर 61.68 अरब डॉलर ($61.68 billion) पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा (trade deficit doubled) दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी।


    वाणिज्य मंत्रालय के शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में निर्यात मामूली तौर पर 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर पर रहा था।

    मंत्रालय के मुताबिक वित्त वर्ष 2022-23 में देश का कुल निर्यात 450 अरब डॉलर के पार जाने की उम्मीद है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान देश का निर्यात 17.12 फीसदी बढ़कर 192.59 अरब डॉलर हो गया है। वहीं आयात 45.64 फीसदी बढ़कर 317.81 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इसी अवधि में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 125.22 अरब डॉलर हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 53.78 अरब डॉलर था। इसके अलावा अगस्त महीने में तेल का आयात 86.44 फीसदी बढ़कर 17.6 अरब डॉलर हो गया है। हालांकि, सोने का आयात 47.54 फीसदी घटकर 3.51 अरब डॉलर रह गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    काश! यूएन चीन के मुसलमानों के साथ मुस्लिम देशों के अल्पसंख्यकों की भी चिंता करता

    Sun Sep 4 , 2022
    – डॉ. मयंक चतुर्वेदी संयुक्त राष्ट्र की जारी एक रिपोर्ट इस समय पूरी दुनिया में मानवाधिकारों के समर्थकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। संयुक्त राष्ट्र ने रिपोर्ट में चीन पर मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। जिसमें तथ्यों के साथ यह बताने का प्रयास हुआ है कि कैसे उइगर मुसलमानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved