नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) ने एक अप्रैल से 31 अगस्त 2022 तक 1.97 करोड़ करदाताओं (1.97 crore taxpayers) को 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड (Refund of Rs 1.14 lakh crore) जारी किया है।
आयकर विभाग के मुताबिक सीबीडीटी ने एक अप्रैल से 31 अगस्त 2022 तक कुल 1.97 करोड़ करदाताओं को 1.14 लाख करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। इसमें से 61 हजार 252 करोड़ रुपये का रिफंड व्यक्तिगत आयकर रिफंड के रूप में 1.96 करोड़ करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.47 लाख करदाताओं को 53 हजार 158 करोड़ रुपये का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved