• img-fluid

    Zim ने AUS को उनके घर में हराया, स्टार्क बने सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • September 04, 2022

    टाउंसविला। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe cricket team) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को तीसरे वनडे मैच (3rd ODI match) में तीन विकेट से हरा दिया है। इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने बेहद निराश किया और डेविड वार्नर (94) की शानदार पारी के बावजूद 141 रनों पर ही ऑल आउट हो गए। जवाब में जिम्ब्बावे ने 39 ओवरों में मैच जीता।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 10 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए थे और फिर देखते ही देखते उनका स्कोर 72/5 हो गया। डेविड वार्नर ने 94 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन पूरी टीम 141 के स्कोर पर ही ढेर हुई। रयान बर्ल ने तीन ओवर में ही पांच विकेट ले लिए। स्कोर का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को भी परेशानी हुई, लेकिन मारुमानी (35) और रेजिस चकाबवा (37*) की पारियों में उन्हें जीत दिलाई।


    ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाया गया 141 रनों का स्कोर जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका वनडे में सबसे कम स्कोर हो गया है। कुल मिलाकर यह 31वां मौका है जब ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में 150 रनों से पहले ऑल आउट हुई है।

    ऑस्ट्रेलिया के 141 में से 94 रन वार्नर के बल्ले से आए थे और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वार्नर ने अपनी टीम के 66.66 प्रतिशत रन बनाए और एक वनडे पारी में टीम के स्कोर में दूसरे सबसे अधिक प्रतिशत रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एक वनडे पारी में सबसे अधिक प्रतिशत रन विवियन रिचर्ड्स (69.48) ने बनाए हैं।

    ऑलराउंडर खिलाड़ी रयान बर्ल की गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज असहाय नजर आए। लेग-स्पिन गेंदबाजी करने वाले बर्ल का कहर ऐसा रहा कि उन्होंने तीन ओवर में 10 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम कर लिए। यह वनडे क्रिकेट में बर्ल का गेंदबाजी में बेस्ट प्रदर्शन हो गया है। उन्होंने अब तक खेले 34 वनडे मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं और उनकी इकॉनमी छह से ऊपर की रही है।

    सबसे तेज 200 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने स्टार्क
    मिचेल स्टार्क ने आठ ओवर में 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए और सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज भी बने हैं। 102 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल करते हुए स्टार्क ने अब तक सकलैन मुश्ताक के नाम रहने वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुश्ताक ने 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।

    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को लिमिटेड ओवर्स में घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। स्टार्क ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। आखिरी मैच में एक विकेट लेने के साथ ही स्टार्क ने 200 वनडे विकेट पूरे किए और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।

    मिचेल स्टार्क ने आठ ओवर में 33 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए और सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज भी बने हैं। 102 मैचों में इस उपलब्धि को हासिल करते हुए स्टार्क ने अब तक सकलैन मुश्ताक के नाम रहने वाला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुश्ताक ने 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किए थे।

    स्टार्क ने 52 मैचों में अपने 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। वह सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। राशिद खान (42) ने सबसे तेज 100 विकेट लिए हैं। 77 मैचों में 150 विकेट पूरे करने वाले स्टार्क सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने मुश्ताक (78) को ही पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

    Share:

    Asia Cup 2022, सुपर-4: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया

    Sun Sep 4 , 2022
    दुबई। एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर-4 के पहले मुकाबले (Super 4 first match) में श्रीलंका (Sri Lanka) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को चार विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (84) की बदौलत 175/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने बल्लेबाजों ने एकजुट प्रयास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved