नई दिल्ली. भारत (India) के सीनियर ऑराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी. इस कारण वे अनिश्चित समय तक खेल से बाहर रहेंगे. जडेजा एशिया कप में (Asia Cup 2022) पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग (Pakistan and Hong Kong) के खिलाफ पहले 2 मैचों में खेले थे. वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम में जरूरी संतुलन देते हैं, जिससे 33 साल के इस अनुभवी बाएं हाथ के स्पिनर की अनुपस्थिति रोहित शर्मा की टीम के लिए बड़ा झटका होगा. मालूम हो कि भारत को 2007 से टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इंतजार है. इसके अलावा भारतीय टीम 2013 से आईसीसी ट्रॉफी भी नहीं जीत सकी है.
बढ़ता गया दबाव
यह समझा जा सकता है कि रवींद्र जडेजा के घुटने में काफी लंबे समय से समस्या रही है और पिछले एक साल को देखें, तो वह खुद को सभी फॉर्मेट में बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में बदल रहे हैं, जिसमें उनकी बाएं हाथ की स्पिन उनकी मुख्य भूमिका से दूसरे कौशल में तब्दील हो रही है. माना जा रहा है कि गेंदबाजी के समय उनके फ्रंट फुट को रखने के दौरान उनके दाहिने घुटने पर दबाव पड़ता है.
अपने सीनियर करियर (घरेलू और इंटरनेशनल) में जडेजा ने सभी फॉर्मेट में करीब 630 मैचों में 7000 से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कर 897 विकेट झटके हैं, जिसमें घरेलू फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और आईपीएल मैच शामिल हैं. सीनियर स्तर पर उन्होंने 13,000 रन बनाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए उन्हें काफी समय लगेगा, क्योंकि उन्हें सर्जरी के बाद कड़े रिहैब से भी गुजरना होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved