• img-fluid

    UP में पहले होते थे दंगे, अब हो रहा निवेश, बिजनौर में बोले सीएम योगी

  • September 03, 2022

    बिजनौर। बिजनौर (Bijnor) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारत माता और वंदे मातरम (Bharat Mata and Vande Mataram) के नारों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। सीएम योगी ने कहा कि भारत को पहचान दिलाने में बिजनौर भी हिस्सा रहा है। सीएम उन्‍होने कहा कि बिजनौर आना मेरा सौभाग्य है।

    सीएम योगी ने कहा कि बिजनौर राजा दुष्यंत()bijnor king dushyant और सकुंतला के पुत्र भरत की कर्मस्थली रही है। बिजनौर महात्मा विदुर (Mahatma Vidur) की धरती भी है। यूपी में पहले दंगे होते थे लेकिन, आज भाजपा की सरकार को साढ़े पांच वर्ष हो गए, यहां एक भी दंगा नहीं हुआ।



    उन्होंने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में भी यूपी को दंगा मुक्त दिखाया गया है। अब यूपी में दंगों के स्थान पर निवेश हो रहा है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है।

    मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यहां हाईवे, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने भरोसा दिलाया है, जो यहां निवेश करेगा। हम उसे सुरक्षा देंगे। कहा अपराधियों के साथ जीरो टालरेंस की नीति से निपटेंगे।

    सीएम योगी ने कहा कि आज रात में यहीं पर रुकेंगे। रात में जिले के विकास का खाका तैयार किया जाएगा।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हैलीकॉप्टर शनिवार को बिजनौर जनपद में नई पुलिस लाइन में उतरा, यहां से सीएम योगी मालन नदी के तट पर पहुंचे। वहां उन्होंने मालन नदी पर दूध व फूलों से पूजन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री नई पुलिस लाइन पहुंचे, जहां उन्होंने नई पुलिस लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने नई पुलिस लाइन की बैरक, कक्षों का अवलोकन किया।

    सीएम ने किया 235 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर पहुंचे, वहां उन्होंने जनता का अभिभावदन किया। इस दौरान जय श्रीराम उद्घोष से जनसभा स्थल गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम मंच से बटन दबाकर बिजनौर जनपद को 235 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उसके बाद उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकान की चॉबी सौंपी।

    मालन नदी के इतिहास पर डाला प्रकाश
    सीएम योगी ने कहा कि यहां का इतिहास मालन नदी को जोड़ता है। यह भारत की नदी सांस्कृति से जुड़ी हुई है। हर नदी को परोउद्घार करना है, यह सभी का अधिकार है। इसके बाद उन्होंने मालन के इतिहास पर प्रकाश डाला।

    चार सितंबर का शेड्यूल
    – 10: 30 बजे पुरानी पुलिस लाइन से मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्थान करेंगे
    – 10: 40 बजे से 10: 55 बजे तक मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
    – 11: 05 बजे मेडिकल कॉलेज के हेलीपैड से रामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

    Share:

    भिकारी पाकिस्तानी सरकार की तरफ से दिए गए अनुदान को बलूचिस्तान ने ठुकराया, जानिए क्यों

    Sat Sep 3 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आई खतरनाक बाढ़ की वजह से हालात बदतर हो गए हैं। अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। लाखों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ की सबसे अधिक मार सिंध और बलूचिस्तान प्रांत पर पड़ी है। पाकिस्तान की राज्य सरकारों के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved