• img-fluid

    3 सितंबर की 10 बड़ी खबरें

  • September 03, 2022

    1. चीन से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा ऐलान, ताइवान को दी 1.1 अरब डॉलर की सैन्य सहायता

    संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को बीजिंग (Beijing) के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की रक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस छोटे से द्वीप को 1.1 बिलियन डॉलर के नए हथियारों के पैकेज (weapons package) की घोषणा की है. यह बड़ी घोषणा अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी (American Speaker Nancy Pelosi) द्वारा स्व-शासित लोकतंत्र ताइवान का दौरा करने के एक महीने बाद आती है. बता दें कि इस दौरे के बाद से ही चीन (China) आक्रमक हो गया था और उसने अमेरिका व ताइवान को इसके बुरे अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली थी. यही नहीं, चीन ने अगले दिन से ही ताइवान की सीमा पर युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया था. अभी भी चीन ताइवान (Taiwan) के बीच तनाव का माहौल है और कभी भी युद्ध शुरू होने की आशंका बनी रहती है. इस खतरे के बीच अमेरिका (America) की यह मदद ताइवान के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

     

    2. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बिल गेट्स और SII को नोटिस भेजा, याचिकाकर्ता ने मांगा 1000 करोड़ का हर्जाना

    बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay high court) ने शुक्रवार को ‘कोविशील्ड’ वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (microsoft company) के फाउंडर बिल गेट्स को नोटिस भेजा है. याची दिलीप लूणावत की याचिका पर अदालत ने दोनों से जवाब तलब किया है. लूणावत ने अपनी याचिका (petition) में आरोप लगाया है कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफेक्ट की वजह से उनकी बेटी की मौत हो गई थी. उन्होंने 1000 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. साल 2020 में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ एक साझेदारी की थी. कोरोना वैक्सीन के निर्माण में तेजी लाने के लिए ये साझेदारी की गई थी, ताकि भारत और कम आय वर्ग वाले देशों के लिए कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति हो सके. इस याचिका में लूणावत ने भारत सरकार(Indian government), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत के दवा नियंत्रक महानिदेशक डॉ. वीजी सोमानी और एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया को भी वादी बनाया गया है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने सभी से याचिका पर जवाब मांगा है.

     

    3. बाड़ कूदकर अमेरिका में घुसते हुए सौ लोग पकड़ाए, इनमें 17 भारतीय भी शामिल

    अमेरिका (America) में कैलिफोर्निया प्रांत (province of california) की सीमा चौकी पर लगी बाड़ कूदकर भीतर जाने का प्रयास करते 17 भारतीयों (17 Indians) समेत सौ लोगों (Hundreds of people caught) को सुरक्षाकर्मियों (security personnel) ने पकड़ लिया। सैन डियागो सेक्टर सीमा गश्ती पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार तड़के करीब दो बजे की है। भीतर घुसने का प्रयास करने वाले सभी लोग अफ्रीका, एशिया और दक्षिण अमेरिका के निवासी हैं। अमेरिकी सीमा सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इन सभी लोगों को एजेंट लेकर आए थे और इन्हें बाड़ कूदकर जाने का रास्ता दिखाया। इस समूह में ज्यादातर स्पेनिश नहीं जानने वाले लोग है। इस कारण पूछताछ में सुरक्षा बलों को अनुवादकों की मदद लेनी पड़ी। इन सभी को निकटवर्ती थाने ले जाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया। ये सभी इसमें पास हो गए।

     


     

    4. भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा

    भारत (India) ने ब्रिटेन (Britain) को पछाड़कर दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल कर लिया है। भारत से आगे अब अमेरिका, चीन, जापान और जर्मनी हैं। बता दें कि ब्रिटेन में अभी पीएम पद के लिए सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में जंग चल रही है। इस बीच उसे ये तगड़ा झटका माना जा रहा है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारत जिस तरह तरक्की कर रहा है, उससे साल 2025 के आसपास वो 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था भी बन जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी साल तक भारत को इस उपलब्धि तक पहुंचाने की बात भी कही है। बीते दिनों ये आंकड़ा भी सामने आया था कि दुनियाभर में मंदी की आहट के बीच भारत की जीडीपी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी इस साल अप्रैल से जून के बीच 13.5 फीसदी की रफ्तार से बढ़ी है। जबकि, अमेरिका और चीन उससे कहीं पीछे रहे। तमाम एजेंसियों ने इस साल भारत की अर्थव्यवस्था GDP के औसत 7 फीसदी की रफ्तार से बढ़ने का अनुमान भी लगाया है। MSCI मार्केट इंडेक्स में भारत पिछली तिमाही में नंबर 2 रहा। सिर्फ चीन उससे आगे था। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष IMF के मुताबिक अमेरिकी डॉलर पर आधारित गणना के तहत भारत अब 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। आईएमएफ (IMF) के अनुसार डॉलर एक्सचेंज रेट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था इस साल मार्च तक 854.7 अरब डॉलर था। जबकि, ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था का आकार 816 अरब डॉलर रहा। कैश की बात करें, तो दूसरी तिमाही में ब्रिटेन की जीडीपी महज 1 फीसदी बढ़ी। अगर इसमें महंगाई के आंकड़े को जोड़ें, तो उसकी जीडीपी 0.1 फीसदी कमजोर भी हुई।

     

    5. पुतिन को बड़ा झटका देने की तैयारी में अमेरिका, G7 देशों के साथ मिलकर बनाई ये योजना

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को आर्थिक मोर्चे पर झटका देने के लिए अमेरिका ने G7 देशों के साथ मिलकर बड़ी योजना बनाई है। अमेरिका ने कहा है कि हम G7 देशों द्वारा घोषित रूसी तेल पर मूल्य सीमा लागू करने के फैसले को जल्द लागू कर पुतिन की मनमानी पर रोक लगाएंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव करेन जीन ने कहा कि रूस के तेल पर मूल्य सीमा तय करना एक शक्तिशाली उपकरण है जिससे कि वैश्विक ऊर्जा की कीमतों में कमी आएगी और विश्व स्तर पर उपभोक्ताओं को लाभ होगा। वहीं इससे पहले G7 के वित्त मंत्रियों ने इसी मुद्दे पर बैठक की और कहा कि हमारे फैसले से यूक्रेन में क्रूर युद्ध को आगे बढ़ाने वाले रूस के राजस्व पर दवाब पड़ेगा।

     

    राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमण (Coronavirus infection) के मामलों में गिरावट आई है। हालांकि, 18 राज्यों के 52 जिलों में बीते सप्ताह रोजाना 10 फीसदी से ज्यादा सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। 146 जिलों में संक्रमण का प्रसार पांच फीसदी से अधिक दर्ज किया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट से पता चला कि अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वेली जिले में 100 फीसदी सैंपल संक्रमित पाए गए। इनके अलावा 94 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर पांच से 10 फीसदी के बीच दर्ज की गई। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बीते 26 अगस्त से एक सितंबर के बीच अरुणाचल प्रदेश के अलावा मिजोरम के भी कुछ जिलों में संक्रमण 20 से 40 फीसदी के बीच दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट दर्ज की जा रही है। राहत की बात है कि अस्पतालों पर संक्रमण का असर दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि जहां संक्रमण प्रसार अधिक है, उन जिलों में कोविड सतर्कता नियमों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

     


     

    7. बुखारी ने लगाए गुलाम नबी आजाद पर आरोप, अनुच्छेद 370 के खिलाफ किया था मतदान

    कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस से नाता क्‍या तोड़ा अब उनके ही उन पर तीखा हमला करने लगे हैं। कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष सैयद अल्ताफ बुखारी (Syed Altaf Bukhari) ने गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ उन्होंने एक समझौता किया है। वहीं अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए जिम्मेदार हैं। दक्षिण कश्मीर के बिजबेहाड़ा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुखारी ने कहा कि आजाद अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं। जम्मू और कश्मीर के लोग मूर्ख नहीं हैं।

    8. राहुल गांधी छोड़ेंगे जिद, लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव? मिला ये संकेत

    कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले आगामी चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की उम्मीदवारी को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है. लेकिन पार्टी के कई नेताओं को विश्वास है कि राहुल गांधी अक्टूबर में होने वाला यह चुनाव लड़ेंगे. इन नेताओं ने इस बात की संभावना जताई है कि राहुल गांधी उनके अनुरोध को जरूर स्वीकार करेंगे. राहुल गांधी विदेश यात्रा से भारत लौट चुके हैं और पार्टी नेता उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर सकते हैं. 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और यह कहा गया था कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी का नेतृत्व नहीं करेगा.

     


     

    9. ‘जो अंकिता के हत्यारे को जिंदा जलाएगा, उसे दूंगा 11 लाख का इनाम’

    अयोध्या में हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi in Ayodhya) के महंत राजूदास ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी मित्र झारखंड की बेटी अंकिता (Ankita) के हत्यारे शाहरुख (Shahrukh) को पेट्रोल डालकर जलाएगा उसको मेरी तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शाहरुख एक पढ़ी लिखी लड़की पर निकाह का दवाब बना रहा था। अंकिता जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती, सो मना कर दिया। शाहरुख ने फिर मुगलिया सोच का परिचय दिया और घर में घुसकर, पेट्रोल डालकर अंकिता को जला दिया। पूरा खेल खौफ फैलाने का है। वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा।

     

    10. दूसरी बार भी लॉन्च नहीं हो पाया नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन, अब आई ये दिक्कत

    अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) आज फिर अपने मून मिशन Artemis 1 को लॉन्च करने वाला था, लकिन लॉन्चिंग से ठीक पहले ही रॉकेट में तेल रिसाव (oil leakage) की वजह से लॉन्च नहीं हो सका. काउंटडाउन से ठीक पहले रॉकेट में तेल रिसाव होने की वजह से उसकी लॉन्चिंग (launching) फिलहाल के लिए टाल दी गई है. पांच दिन पहले तकनीकी परेशानी की वजह से इस रॉकेट को चांद पर भेजने की पहली कोशिश नाकामयाब रही थी. हालांकि आज भी नासा का आर्टेमिस-1 मून मिशन रॉकेट दूसरे लॉन्च प्रयास से पहले ईंधन रिसाव की चपेट में आ गया. आर्टेमिस मिशन के डिप्टी मैनेजेर (Mike Sarafin) ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात किए गए टेस्ट से पता चला है कि तकनीशियनों ने फ्यूल लीक करने वाली एक लाइन की मरम्मत की है. इसी वजह से नासा का इसे 5 दिन पहले सोमवार को चंद्रमा पर लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेशन कामयाब नहीं हो पाया था.

    Share:

    पोलैंड में भारतीय युवक पर नस्ली प्रहार, अमेरिकी नागरिक बोले- अपने देश में जाकर रहो

    Sat Sep 3 , 2022
    वॉरसॉ। बीते दिनों अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया और टेक्सास के बाद अब यूरोपीय देश पोलैंड में भारतीय युवक पर नस्ली प्रहार हुआ है। वहां एक भारतीय युवक की जबरन फिल्म बनाते हुए उसे घेर कर पोलैंड छोड़कर जाने और जाकर अपने देश भारत में रहने की बात कही जा रही है। इस घटना का वीडियो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved