img-fluid

सैमसंग ने डेटा लीक होने की बात कबूली, यूजर्स को सावधानी बरतने की सलाह

September 03, 2022


नई दिल्ली: सैमसंग ने यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक होने की बात स्वीकार की है. कंपनी ने माना कि इस साल जुलाई में हुए एक साइबर हमले में उसके यूजर्स का डेटा लीक हो गया था. लीक हुए डेटा में यूजर्स के नाम, जन्मतिथि और दूसरी जानकारी शामिल है. हालांकि, ग्राहकों का संवेदनशील डेटा पूरी तरह सुरक्षित है. सैमसंग का दावा है कि क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड डीटेल्स जैसी संवेदनशील जानकारी पर डेटा लीक का कोई असर नहीं पड़ा है.

कंपनी ने प्रभावित हुए यूजर्स को सुरक्षा देने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की बात भी कही है. सैमसंग द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक लीक हुए डेटा में यूजर्स के नाम, उनकी जन्म तिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल, प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशन आदि शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक इस डेटा लीक में अमेरिका के सैमसंग यूजर्स प्रभावित हुए हैं.

मामले की जांच जारी
बता दें कि कंपनी घटना की जांच के लिए कानून प्रवर्तन के साथ काम कर रही है. दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने मामले की जांच के लिए कानूनी एजेंसियों के साथ एक साइबर सुरक्षा फर्म को भी शामिल किया है. इसके अलावा सैमसंग डेटा उल्लंघन का कारण भी जानने की कोशिश भी कर रही है. गौरतलब है कि कंपनी ने इस डेटा लीक से प्रभावित हुए यूजर्स की संख्या के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं दी है.


सावधान रहने की जरूरत
भले ही सैमसंग अपने यूजर्स को आश्वासन दे रही है कि कोई बड़ा डेटा लीक नहीं हुआ है, लेकिन आपके ईमेल आईडी जैसी डिटेल तक एक्सेस करके स्पैमर फिशिंग या मैलवेयर-इनफेक्टिड मेलर्स के जरिए आपके अकाउंट पर अटैक कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को अनजान सेंडर्स से मिलने वाले ईमेल ओपन करते समय सावधान रहने की जरूरत है.

यूजर्स के लिए जारी किए दिशा निर्देश
इस बीच सैमसंग डेटा लीक में प्रभावित होने वाले यूजर्स को इसकी जानकारी दे रही है और उनको स्कैमर्स से सुरक्षित रहने के तरीके बता रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कपंनी ने लीक से प्रभावित हुए यूजर्स से अपने डेटा को सुरक्षित करने के लिए निर्देशों के एक सेट का पालन करने के लिए कहा है. साथ ही कंपनी ने इस घटना पर खेद जताया है.

Share:

ईडी जांच के दायरे में हैं तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की 3 कंपनियां

Sat Sep 3 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में (In West Bengal) कोयला तस्करी घोटाले को लेकर (Regarding Coal Smuggling Scam) ईडी की जांच के दायरे में (Under ED Probe) तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) की तीन कंपनियां भी हैं (Three Companies also) । इन कंपनियों के नाम लीप्स एंड […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved