• img-fluid

    गणेश मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प

  • September 03, 2022

    • पंडालो की पूजन सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर डिस्पोज करेगी नपा, पहली बार पंडालो से पूजन सामग्री एकत्रित करेगी नपा

    सीहोर, संजीत धुर्वे। नगर पालिका के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रिंस राठौर और नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव ने शहर में पहली बार स्वच्छता को लेकर नई पहल शुरू की है। गणेश उत्सव के चलते पंडालो में निकलने वाली पूजन सामग्री का कलेक्शन नपा नये कचरा वाहनो से करेगी। यह नये वाहन शहर के सभी गणेश उत्सव पंडालो में पहुंचकर पूजन सामग्री एकत्रित करेगी। उक्त पूजन सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर डिस्पोज किया जाएगा। इसके साथ ही नगर पालिका का संकल्प है कि गणेश मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त रखा जाए। इसको लेकर नपा का अमला गणेश मंदिर परिसर में तैनात भी रहे। साथ ही दुकानदारों को भी प्लास्टिक की पॉलिथिन का उपयोग न करने के निर्देश दिये गये हैं। शहर को स्वच्छता में श्रेष्ठ स्थान व नंबर 1 बनाने के लिये कवायद शुरू हो चुकी है। शहर में नियमित साफ सफाई के साथ डोर टू डोर कचरा कलेक्शन को भी गति मिली है। नपा को हाल में नये वाहन मिलने से अब चौबीस कचरा कलेक्शन वाहन नपा के पास हो गये हैं। इससे शहर में कचरा कलेक्शन का दायरा बढ़ा है। इसके साथ ही शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिये नगर पालिका समय-समय पर कार्यवाही करती आई है।


    प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर होगा प्लास्टिक मुक्त
    गणेश उत्सव के चलते प्राचीन चिंतामन गणेश मंदिर में इस समय भक्तो की भीड़ बढ़ रही है। यहां पर देशभर से लोग चिंतामन के दर्शन करने के लिये पहुंच रहे है। वहीं भक्तो के लिये यहां पर नगर पालिका द्वारा दस दिवसीय मेले का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर पालिका यहां पर स्वच्छता का विशेष ध्यान दे रही है। इसके साथ ही गणेश मंदिर परिसर का प्लास्टिक मुक्त करने के लिये सभी दुकानदारों और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओ को पॉलिथिन का उपयोग न करने के लिये कहा गया है। इसके साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी गणेश मंदिर परिसर में दुकानदारों पर निगरानी भी रखे हुए हैं। यदि कोई दुकानदार भक्तो को पॉलीथिन में पूजन सामग्री देता है तो ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाही कर जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस संबंध में नपा सीएमओ संदीप श्रीवास्तव का कहना है कि मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    पंडालो से पहली बार एकत्रित होगी पूजन सामग्री
    प्रदेश के साथ ही जिले में पहली बार नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर की पहल पर नपा सीएमओ द्वारा शहर के चौक चौराहो पर विराजित गणेश प्रतिमाओ की स्थापना की गई है जहां गणेश उत्सव समितियों के द्वारा प्रतिदिन भगवान गणेश का विशेष श्रंगार व विशेष पूजा महाआरती की जाती है। इस दौरान यहां पर पूजन सामग्री के साथ ही पुष्प सहित अन्य सामग्री रोज निकल रही है। जिसके निष्पादन के लिये अभी तक कोई इंतजाम नहीं थे, जिसके कारण मजबूरी में भक्त उक्त पूजन सामग्री को कहीं पर भी छोड़ देते थे। जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही थी। नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने नहीं पहल शुरू करते हुए इन पंडालो से पूजन सामग्री कलेक्शन का निर्णय लिया जिससे शहर में नपाध्यक्ष को सराहना मिल रही है। पंडालो से एकत्रित की गई पूजन सामग्री को सुरक्षित स्थान पर डिस्पोज किया जाएगा।

    Share:

    'अंबेडकर' के नाम पर 'अनुसूचित जाति' की नर्सिंग छात्राओं का आर्थिक शोषण?

    Sat Sep 3 , 2022
    भांजियों ने लगाई ‘मामा’ से गुहार : छोटे मामा विधायक ने सुनी भांजियों की फरियाद अंबेडकर इंस्टीट्यूट का संचालक सेमुअल छात्राओं का भविष्य बर्बाद करने की दे रहा धमकी विधायक ने लगाया एसडीएम को फोन : नर्सिंग कॉलेज की जांच के निर्देश बीना। पिछले कई वर्षों से शहर में बड़े बड़े होर्डिंग और अखबारों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved