भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही लोगों को अफ्रीकी चीते देखने मिलेंगे। प्रदेश में चीतों को लाने की तैयारियां जोरों शोर से जारी हैं। श्योपुर में पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। जिनमें से दो पर अफ्रीकी चीतों की एंट्री होगी जबकि तीन पर पीएम मोदी के काफिले की। सीएम शिवराज ने हाल ही में अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि कूनो में चीता प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने पीएम मोदी आ सकते हैं। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान कूनो में चीतों को छोडऩे के प्रोजेक्ट का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करा कर उन्हें 72वें जन्मदिन का तोहफा देना चाहते हैं। वन विभाग अफ्रीका से आठ चीते लाने की तैयारियों में जुटा है। पहले चीते 15 अगस्त तक आने वाले थे, लेकिन अब इनके इस माह आने की उम्मीद है। वन विभाग 17 सितंबर की तैयारियों में जुटा है।
पीएम मोदी को आमंत्रित करेगी राज्य सरकार
श्योपुर स्थित कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में नमीबिया और दक्षिण अफ्रीका से आने वाले आठ चीतों को यहां रखने की तैयारी है। इसे लेकर वाइल्डलाइफ सेंचुरी के अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कूनो वन्यजीव अभ्यारण्य में चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करना चाहते हैं। सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार को उम्मीद है कि पीएम मोदी 17 सितंबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी की 72वीं सालगिरह है। इस अवसर पर सीएम शिवराज उन्हें आमंत्रित करना चाहते हैं।
75 साल बाद फिर भारत में दिखेंगे चीते
देश में आजादी के बाद से ही चीते विलुप्त वन्यजीव की श्रेणी में हैं। लंबे समय से देश में चीतों के पुनर्विस्थापन के लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। उम्मीद है लंबे इंतजार के बाद इस साल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में देशवासियों को अफ्रीकी चीते देखने का मौका मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved