• img-fluid

    चीन से तनाव के बीच अमेरिका का बड़ा ऐलान, ताइवान को दी 1.1 अरब डॉलर की सैन्य सहायता

  • September 03, 2022

    नई दिल्‍ली। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने शुक्रवार को बीजिंग(Beijing) के साथ बढ़ते तनाव के बीच ताइवान की रक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस छोटे से द्वीप को 1.1 बिलियन डॉलर के नए हथियारों के पैकेज (weapons package) की घोषणा की है. यह बड़ी घोषणा अमेरिकी स्पीकर नैन्सी पेलोसी (American Speaker Nancy Pelosi) द्वारा स्व-शासित लोकतंत्र ताइवान का दौरा करने के एक महीने बाद आती है.



    बता दें कि इस दौरे के बाद से ही चीन (China) आक्रमक हो गया था और उसने अमेरिका व ताइवान को इसके बुरे अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली थी. यही नहीं, चीन ने अगले दिन से ही ताइवान की सीमा पर युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया था. अभी भी चीन ताइवान(Taiwan) के बीच तनाव का माहौल है और कभी भी युद्ध शुरू होने की आशंका बनी रहती है. इस खतरे के बीच अमेरिका (America) की यह मदद ताइवान के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

    किस चीज के लिए कितना पैसा
    पैकेज में दुश्मनों (enemies in the package) की ओर से आने वाली मिसाइलों को ट्रैक करने में ताइवान की मदद करने के लिए एक प्रारंभिक रडार चेतावनी प्रणाली के लिए $ 665 मिलियन और 60 उन्नत हार्पून मिसाइलों के लिए $ 355 खर्च किए जा रहे हैं, जो आने वाले जहाजों को डूबने में सक्षम हैं. विदेश विभाग के एक प्रवक्ता, जिसने बिक्री को मंजूरी दी, ने कहा कि पैकेज “ताइवान की सुरक्षा के लिए आवश्यक था.” प्रवक्ता ने कहा, “हम बीजिंग से ताइवान के खिलाफ अपने सैन्य, राजनयिक और आर्थिक दबाव को रोकने और इसके बजाय ताइवान के साथ सार्थक बातचीत करने का आग्रह करते हैं।”

    निरंतर प्रयास करने से मेहनत
    अमेरिकी प्रवक्ता (American spokesperson) ने कहा, “ये प्रस्तावित बिक्री ताइवान के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और एक विश्वसनीय रक्षात्मक क्षमता बनाए रखने के निरंतर प्रयासों का समर्थन करने के लिए नियमित मामले हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका ताइवान पर लोगों की इच्छाओं और सर्वोत्तम हितों के अनुरूप क्रॉस-स्ट्रेट मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करना जारी रखेगा.”

    Share:

    Asia Cup 2022 : दुबई में मस्ती के मूड में दिखी टीम इंडिया, समंदर में उतरे रोहित शर्मा-विराट कोहली

    Sat Sep 3 , 2022
      दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) समेत सभी खिलाड़ी इन दिनों मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. यह टीम इन दिनों एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022 ) सीजन खेलने के लिए यूएई में है. यहां शुरुआती दो मैच जीत चुके हैं. एशिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved