• img-fluid

    देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर घटकर 561 अरब डॉलर पर

  • September 03, 2022

    नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर झटका लगने वाली खबर है। लगातार चौथे हफ्ते (Continuously fourth week) विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट (Forex reserves fall) आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 26 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 3.007 अरब डॉलर घटकर (decreased by $3.007 billion) 561.046 अरब डॉलर ($561.046 billion) रह गया है।


    रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार गिरने की मुख्य वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) में गिरावट है। आकंड़ों के मुताबिक 26 अगस्त को समाप्त हफ्ते में 3.007 अरब डॉलर घटकर विदेशी मुद्रा भंडार 561.046 अरब डॉलर रहा है, जबकि 19 अगस्त को समाप्त हफ्ते में यह 6.687 अरब डॉलर घटकर 564.053 अरब डॉलर के स्तर पर था।

    इसी तरह 12 अगस्त को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.238 करोड़ डॉलर घटकर 570.74 अरब डॉलर रहा था, जबकि 5 अगस्त को समाप्त हफ्ते में यह 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.97 अरब डॉलर के स्तर पर था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.571 अरब डॉलर घटकर 498.645 अरब डॉलर रह गई है। आंकड़ों के अनुसार स्वर्ण भंडार भी 27.1 करोड़ डॉलर घटकर 39.643 अरब डॉलर पर आ गया है।

    गौरतलब है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मप्र में कोरोना के 36 नये मामले, 52 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

    Sat Sep 3 , 2022
    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 36 नये मामले (36 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 52 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 53 हजार 552 हो गई है। हालांकि, राहत की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved