• img-fluid

    मोदी सरकार इकॉनॉमी को नहीं विपक्षी सरकारों को रीसेट करने में लगी है – गौरव वल्लभ

  • September 02, 2022


    नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) गौरव वल्लभ (Gaurav Vallabh) ने कहा, “मोदी सरकार (Modi Government) इकॉनॉमी को नहीं (Not the Economy), कई राज्यों में (In Many States) विपक्षी दलों की सरकारों (Opposition Governments) को रीसेट करने में लगी है (Is Trying to Reset) ।” कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी जी को अर्थव्यवस्था पर मन की बात करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि एक डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 80 है। देश में अगस्त 2022 में बेरोजगारी की दर 8.28 प्रतिशत पर बनी हुई और शहरों में यह दर 9.6 है।


    भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार को लेकर कांग्रेस नेता गौरव वल्‍लभ ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन सच यह है कि पिछले तीन साल में भारतीय अर्थव्यवस्था तीन प्रतिशत से कम की रफ्तार से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि अगर तीन साल पहले किसी की आय 10 हजार रुपये थी तो आज दस हजार तीन सौ हुई है।

    वल्लभ ने कहा, “खुदरा महंगाई दर लगातार बढ़ रही है। जुलाई 2022 में इसकी दर 6.71 प्रतिशत है।” गौरव वल्लभ ने कहा कि 3 साल में GDP मात्र 3 फीसदी बढ़ी है। मैन्युफैक्चरिंग में हर साल 2 फीसदी की ग्रोथ हुई, ये मोदी जी के विकास मॉडल का नतीजा है। इसके चलते आज बेरोजगारी दर 8.28 प्रतिशत पर है।

    गौरव वल्लभ ने मोदी सरकार के सामने सवाल रखा, “क्या भारत सिर्फ 3 प्रतिशत की ग्रोथ डिजर्व करता है?” उन्होंने पूछा कि आखिर मोदी सरकार इतनी कम ग्रोथ दर पर आंखें मूंद कर क्यों बैठी है? कांग्रेस नेता कहा कि बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार की क्या रणनीति है? देश $5 ट्रिलियन की इकोनॉमी कब बनेगा?

    गौरव वल्लभ ने कहा, “माइनिंग में पिछले तीन साल में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंस्ट्रक्शन में सात फीसदी गिरावट देखी गई है। रियल जीडीपी तीन साल में 3 प्रतिशत बढ़ी, वहीं मैन्युफैक्चरिंग में महज हर साल दो प्रतिशत की ग्रोथ हुई है। ये मोदी सरकार का विकास का मॉडल है।”

    Share:

    बाहुबली विजय मिश्र पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत 3.34 करोड़ की संपति कुर्क

    Fri Sep 2 , 2022
    भदोही । वाराणसी (Varanasi) की एक गायिका से दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी ज्ञानपुर के पूर्व विधायक विजय मिश्र और उनके कुनबे पर पुलिस-प्रशासन (police administration) ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर विजय मिश्र, उनके बहू और बेटे के नाम की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved