img-fluid

जब 5 स्टार होटल से मनोज बाजपेयी की चप्पल ले गए थे पंकज त्रिपाठी

September 02, 2022


मुंबई। पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा जगत में एक बेहतरीन ऐक्टर के रूप में खुद को साबित कर चुके हैं। एक वक्त था जब वह थिएटर करते थे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होना उनका सपना था। पंकज त्रिपाठी ने पटना मौर्या होटल में काम किया है। जिस वक्त वह वहां काम कर रहे थे तब मनोज बाजपेयी उस होटल में रुकने आए। इस होटल में एक मजेदार घटना हुई जो मनोज और पंकज ने कपिल शर्मा के शो पर बताई थी। मनोज ने बताया था कि उस होटल में उनकी चप्पलें खो गई थीं। बाद में पता चला था कि चप्पलें पंकज त्रिपाठी ने ले ली थीं।

होटल में खो गई थीं मनोज बाजपेयी की चप्पलें
पंकज त्रिपाठी साल 2004 में मुंबई आए थे। उन्हें गैंग्स ऑफ वासेपुर में 2012 में काम मिला। 8 साल तक उन्होंने कठिन दौर का सामना किया। जब मनोज बायपेयी और पंकज त्रिपाठी कपिल शर्मा के शो पर आए तो उन्होंने एक पुरानी मजेदार घटना का जिक्र किया। मनोज बताते हैं, ये किस्सा इन्होंने मुझे वासेपुर के दौरान बताया था। ये साहब होटल मौर्या में का करते थे, मुझे पता नहीं था। इन्होंने कहा कि भैया आपको याद है कि आपका चप्पल गुम हो गया था। मैंने कहा, कब? बोले, होटल मौर्या में आप ठहरे हुए थे तो आपका चप्पल गुम हुआ था ना? मैंने कहा, हां-हां मेरा चप्पल गुम हो गया था, मुझे मिला ही नहीं। बोले, वो मैं लेके चला गया था।


किस्सा बताते-बताते रो पड़े पंकज त्रिपाठी
फिर पंकज त्रिपाठी ने बताया, मैं उस वक्त किचन सुपरवाइजर था। कॉल आया कि मनोजजी आए हैं। मैं थिएटर करता था तो रसोईवालों को पता था उन्होंने बताया कि मनोज बाजपेयी आए हैं। तो मैं रूम सर्विस को बोला कि उनके रूम से कोई भी ऑर्डर आए तो मुझे बताना। मैं गया, भैया से मिला कि मैं भी थिएटर करता हूं, पैर-वैर छुए और मैं निकल आया। सुबह ये चेकआउट करके निकल गए। इनका एक हवाई चप्पल छूट गया था। हाउस कीपिंग वाले बोले, अरे तुम्हारे मनोज बाजपेयी गए हैं, चप्पल छोड़ गए यहीं पर। मैं बोला, इसको जमा मत करो मुझे दे दो। एकलव्य के तरह अगर मैं इनके खड़ाऊं में अपना पैर ही डाल लूंगा… इतना कहते ही पंकज त्रिपाठी रोने लगे और मनोज बाजपेयी ने उन्हें गले लगा लिया।

Share:

क्रिकेट के मैदान पर होगी इरफान पठान और हरभजन सिंह की वापसी

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार हरभजन सिंह और इरफान पठान आने वाली लीजेंड्स लीग क्रिकेट में क्रम से मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग की अगुवाई करेंगे। लीग की शुरुआत 16 सितंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 417 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved