नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook पर यूजर्स को ढेरों फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ एकदूसरे से जुड़ने का अनुभव बेहतर होता है। हालांकि, अब फेसबुक ने एक नए हाइपरलोकल फीचर को बंद करने का फैसला किया है। ‘नेबरहुड्स’ नाम के इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने आसपास रहने वाले लोगों से जुड़ सकते थे और नई जगहें खोज सकते थे। अगले महीने से फेसबुक यूजर्स इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
फेसबुक ने कहा है कि इसका नेबरहुड फीचर अगले महीने से यूजर्स को नहीं मिलेगा और 1 अक्टूबर को इसकी टेस्टिंग खत्म की जा रही है। कंपनी को उम्मीद थी कि इस फीचर को अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और लोग आभासी दुनिया के अलावा असली दुनिया में भी एकदूसरे से जुड़ना पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ज्यादा यूजर्स की ओर से पसंद ना किए जाने के चलते इस फीचर को शट-डाउन किया जा रहा है।
ग्रुप्स से जुड़ा था फेसबुक का नेबरहुड फीचर
कंपनी के एक प्रोडक्ट मैनेजर ने लिखा, “जब हमने नेबरहुड्स लॉन्च किया तो हमारी कोशिश स्थानीय समुदायों को एकदूसरे के पास लाने की थी और हमने पाया कि ऐसा ग्रुप्स की मदद से आसानी से किया जा सकता है।” इस फीचर को सबसे पहले कनाडा और अमेरिका में रोलआउट किया गया था।
यूजर्स ऐसे बन सकते थे नेबरहुड्स का हिस्सा
नेबरहुड्स एक ऑप्ट-इन अनुभव फेसबुक ऐप में देता था, यानी कि यूजर्स खुद नेबरहुड्स का हिस्सा बनने का फैसला करते हुए प्रोफाइल बना सकते थे। वे अपनी पसंद, फेवरेट जगहों और पहचान के बारे में बताकर नेबरहुड्स डायरेक्टरी से जुड़ पाते थे। यूजर्स को अपने बारे में बताते हुए पोस्ट लिखनी होती थी और वे दूसरे नेबर्स की ओर से की जाने वाली चर्चाओं का हिस्सा बन सकते थे।
फीचर बंद होने का मतलब है बेहतर प्राइवेसी
बेशक नेबरहुड फीचर यूजर्स को असली दुनिया की तरह करीब आने का मौका देता, लेकिन यह लोकेशन आधारित था। कंपनी इससे पहले भी लोकेशन आधारित कई फीचर्स बंद कर चुकी है और अब यूजर्स के चेहरे और पहचान से जुड़ा डाटा भी उन्हें फोटोज में टैग करने के लिए नहीं जुटाती। यानी कि नेबरहुड्स फीचर बंद करते हुए फेसबुक ने बेहतर प्राइवेसी देने के अपने वादे की ओर कदम बढ़ाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved