जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एनसीआरबी की रिपोर्ट पर (On NCRB Report) पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेप की अधिकांश घटनाएं (Most of the Incidents of Rape) उस लड़की (Girl) के रिश्तेदार, जान-पहचान वाले लोग करते हैं (Done by Relatives, Acquaintances) । गहलोत ने कहा कि 56 पर्सेंट जो क्राइम है महिलाओं के ऊपर, वो तो झूठे आंकड़े आते हैं, झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं । ऐसे लोगों को छोड़ना नहीं चाहिए। ऐसे मामलों से प्रदेश की छवि देश में धूमिल होती है ।
सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने कह दिया न आपको, झूठे मुकदमे हैं, उनको आप माइनस कर दीजिए, अगर मुकदमे सही हैं तो एक भी केस बताएं जहां पुलिस ने कार्रवाई तत्काल नहीं की हो, अरेस्ट नहीं किया हो । गहलोत ने कहा कि राजस्थान में जो क्राइम है वो अन्य राज्यों के मुकाबले देखें तो बहुत कम है, क्योंकि हमने यहां पर क्या है कि ये बात समझ नहीं पा रहे हैं कई नेता लोग हमारे राजनीति के अंदर कि पहले भगा देते थे थानों से लोगों को, एफआईआर लॉज नहीं होती थी, कई लोग तो जाते ही नहीं थे थाने के अंदर कि जाएं तो बेइज्जती होगी, उस माहौल को हमने ठीक किया है।
गहलोत ने कहा कि जो केस हुआ था वो कन्हैयालाल वाला, उसमें 4-6 घंटे में पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, चीफ मिनिस्टर चला गया सेकंड डे वहां पर, डीजी पुलिस चले गए, चीफ सेक्रेटरी चले गए, आप बताइए कि इतना बड़ा वो मामला था, कितना आग भड़क सकती थी उससे, पूरे देश के अंदर आग लग सकती थी, किस प्रकार हैंडल किया, पूरा देश उसको एप्रिशिएट कर रहा है ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में हमने जो किया और आप जालौर की घटना देख लीजिए, अभी तक भी लोग आ रहे हैं वहां पर और फैला रहे हैं, अंट-शंट की बातें फैला रहे हैं, अरे भई सच्चाई तो आने दो.. आप कहते हो तो हम केस को सीबीआई को दे देते हैं, अगर आपको विश्वास नहीं है राजस्थान पुलिस पर, केस सीबीआई को दे देंगे, हमारे क्या लगता है, पर बिना मतलब राजस्थान को बदनाम करने का हक़ किसी को भी नहीं है। कुछ लोग जो हैं, क्योंकि मीडिया इनके दबाव के अंदर है, टोटली दबाव के अंदर है, जो चाहते हैं वो लिखवाते हैं, छपवाते हैं और दिखाते हैं, तो ये जो हालात हैं देश के अंदर वो ठीक नहीं हैं और हमें चिंता लगी हुई है इसकी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved