• img-fluid

    विधायक विनय सक्सेना के कार्यालय में लगी बिजली पंचायत

  • September 02, 2022

    जबलपुर। उत्तरमध्य विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं से लोगों को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को विधायक विनय सक्सेना ने अपने राइट टाउन स्थित कार्यालय में बिजली महकमे के विभिन्न संभागों के अफसरों को बुलाकर जनता और उनकी बिजली सम्बन्धी समस्याओं से रूबरू करवाया। लोगों से उनकी शिकायत सम्बन्धी आवेदन लेकर अफसरों को सौंपे गए और शिकायतों का तेज गति से निराकरण करने के निर्देश भी विधायक विनय सक्सेना ने अफसरों को दिए। बताया गया कि उत्तर मध्य में सर्वाधिक शिकायतें कछपुरा मालगोदाम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुष्प नगर, गणेश नगर और श्री नगर क्षेत्र के निवासियों की थीं। जिसमें लोगों की मांग थी कि उन्हें स्थाई कनेक्शन दिलाये जाएं। विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि चूंकि कछपुरा क्षेत्र में बसाहट अवैध है वहां अवैध कॉलोनियों का निर्माण कर लोगों को प्लाट और मकान आदि बेच दिए गये। इसी कारण अब तक वहां लोगों को टीसी कनेक्शन से ही बिजली आपूर्ति हो रही है जो स्थाई कनेक्शन के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है।



    जनता की समस्याओं और मांग को देखते हुए बिजली अधिकारियों को कछपुरा के उक्त इलाकों में नए बिजली खम्बे लगाकर आवेदकों को शीघ्र स्थाई बिजली कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं। विधायक श्री सक्सेना ने बताया कि उन्होंने बिजली अधिकारियों से कछपुरा में खम्बे, लाईन मीटर आदि लगाने में आने वाले खर्च का ब्यौरा देने को भी कहा है। इसके अलावा उत्तरमध्य के विभिन्न इलाकों में क्षतिग्रस्त बिजली खम्बों को तत्काल बदलने, केबल सम्बन्धी शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के साथ ही पुराने खस्ताहाल ट्रांसफार्मर बदलने के भी निर्देश दिये हैं। इस मौके पर मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण अभियंता सुनील त्रिवेदी, पूर्व सम्भाग के कार्यपालन अभियंता विवेक जसेले, पश्चिम सम्भाग कार्यपालन अभियंता सुनील सिन्हा और विजयनगर सम्भाग की कार्यपालन अभियंता अल्पा ठाकुर सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित थे।

    एक सप्ताह में फॉलोअप
    विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि अधिकारियों को सौंपीं गई बिजली सम्बन्धी समस्त समस्याओं पर एक सप्ताह में वे पुन: अफसरों के साथ फॉलोअप बैठक करेंगे और यह ब्यौरा लेंगे कि महकमे ने एक सप्ताह के भीतर कितनी समस्याओं का समाधान किया और जो समस्याएं शेष रह गईं उसकी वजह क्या है।

    Share:

    त्यौहारों का दौर...यात्री वाहनों पर पुलिस और आरटीओ की नजर, नियम तोड़ा तो खैर नहीं

    Fri Sep 2 , 2022
    पूरे शहर में ऑटो, मैजिक से लेकर यात्री बस वाले नहीं मान रहे नियम उज्जैन। शहर के यातायात को सुधारने के लिए लगातार प्रयास के यातायात पुलिस रोज दावे कर रही है। बावजूद इसके पूरे शहर में ऑटो, मैजिक से लेकर यात्री बस वाले नियम नहीं मान रहे हैं। सवारी नजर आते ही बीच सड़क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved