- माधवनगर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया-नशे का शौक पूरा करने के लिए करते थे वारदात
उज्जैन। माधवनगर थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से 14 बाईकें और अन्य वाहन बरामद किए हैं। जब्त वाहनों से पूरा परिसर भरा गया है। आरोपियों में एक कम उम्र का है और सभी नशे का शौक पूरा करने के लिए 5 मिनिट में वाहन चुरा ले जाते थे। इनके दो साथियों की और तलाश है।
सीएसपी विनोद मीणा ने बताया कि कल माधवनगर थाना पुलिस ने राजीव नगर निवासी अमन पिता विजयसिंह, देवाशीष नगर निवासी अभिषेक पिता हंसराज मालवीय औरव विशाल पिता विजय डोंगरे निवासी अशोक नगर सहित एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया जो कि मक्सीरोड का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 14 बाईकों सहित एक्टिवा वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों से पूरा थाना परिसर भरा हुआ दिखाई दे रहा था और जानकारी लगने के बाद लोग अपने वाहन तलाशने के लिए थाने पहुँचे। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उक्त वाहन उज्जैन, आगर, शाजापुर और इंदौर से चोरी किए हैं। आरोपी स्मैक और गाँजे का नशा करते हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए वाहन चुराते हैं। आरोपी 5 मिनिट में वाहन चुराकर भाग निकलते थे। पुलिस ने बताया कि इनके दो और साथियों की तलाश की जा रही है।