सीहोर। राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री ठाकुर ने नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, भू-राजस्व, स्वामित्व योजना, धारणाधिकार, मु यमंत्री भू अधिकार योजना, किसान सत्यापन सहित अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।कलेक्टर श्री ठाकुर ने सभी एसडीएम तहसीलदार से कहा कि वह अपने अनुभाग में राजस्व के कामकाज की नियमित समीक्षा के साथ ही जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा करें ताकि हर एक पात्र व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न वितरण सहित लोगों के कल्याण और सामाजिक सरोकार से जुड़ी योजनाओं की अपने अनुभाग एवं तहसील स्तर पर मॉनिटरिंग करें और प्राप्त आवेदनों और शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए पात्र व्यक्तियों को यथाशीघ्र लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।
पीएम किसान-सीएम किसान योजना
पीएम किसान योजना के तहत लैंड रिकॉर्ड से लिंक प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है लैंड रिकार्ड से लिंक करने के जो प्रकरण रह गये है उन्हें शीघ्र कर लिया जाए। बैठक में बताया गया कि 39382 प्रकरणों में से 30541 का लिंककिंग की जा चुकी है। शेष बचे 8841 प्रकरणों को शीघ्र लिंक किया जाए। इसी तरह मु यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत जिले में कुल 166783 लक्ष्य के विरुद्ध 165876 का सत्यापित किए जा चुके हैं। शेष बचे 907 प्रकरणों का शीघ्र ही निराकरण करने के निर्देश दिए गये।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved