img-fluid

वैष्‍णो देवी में बनाया गया नया दुर्गा भवन, 3000 श्रद्धालु फ्री में रुक पाएंगे

September 02, 2022


नई दिल्‍ली: देश-दुनिया भर से माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालुओं को माता के भवन में दर-दर होने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि माता के भवन में ही श्रीमाता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से दुर्गा भवन तैयार किया जा रहा है. इस भवन में 3000 से ज्यादा लोग फ्री रुक सकेंगे.

25 सितंबर को इस दुर्गा भवन का शुभारंभ कर दिया जाएगा. इस भवन में तीन हजार के करीब लोग रोजाना रुकेंगे और यह माता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी सौगात होगी.

दरअसल, माता वैष्‍णो देवी में भवन पर श्रद्धालुओं के रूकने के लिए अभी कई रिहायशी भवनों की व्‍यवस्‍था है. इनमें मुख्‍य भवन कॉम्‍प्‍लेक्‍स, कालिका भवन, न्‍यू कालिका भवन, वैष्‍णवी व गौरी भवन,मनोकामना भवन आदि रेंटिड व्‍यवस्‍था है, जिसमें श्रद्धालु पूर्व बुकिंग कराकर रूक सकते हैं.


उधर, माता वैष्‍णो देवी (Mata Vaishno Devi Yatra) के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नई आरएफआईडी कार्ड सुविधा की शुरुआत हो गई है. इससे हर समय श्रद्धालु माता वैष्‍णो देवी श्राइन बोर्ड की नजर में रहेंगे. बोर्ड ने यह फैसला इसलिए लिया है कि भवन या फिर रास्ते में कोई भी आपदा आने पर यात्रियों को ढूंढने में मुश्किल न हो. इसके लिए कटरा से लेकर भवन तक तीन मार्गों पर सैंसर लगा दिए गए हैं. वहीं, 25 आरएफआईडी काउंटर खोले गए हैं. कटरा और भवन में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है.

वैष्‍णो देवी के भवन पर कई बार लैंडस्‍लाइड या फिर पहाड़ों से पत्थर गिरने व पानी आ जाने से श्राईन बोर्ड को भीड़ कंट्रोल करने में काफी दिक्‍कत आती है. इसी साल पहली जनवरी को माता के दरबार मे भगदड़ मच गई थी, जिसमे 12 के करीब लोगों की जान चली गई थी. अब हर यात्री को भगदड़ व आपदा से बचाने के लिए ये कार्ड महत्‍वपूर्ण होगा.

Share:

भारत का नया नौसैनिक ध्वज 'औपनिवेशिक अतीत' को छोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली: पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत INS Vikrant की कमीशनिंग के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौसेना के नए ध्वज का भी अनावरण किया. इस प्रकार आईएनएस विक्रांत अपने कमीशनिंग के दिन से नए सफेद ध्वज को धारण करेगा. 1950 के बाद से यह चौथी बार है जब नौसेना का ध्वज बदल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved