मुंबई। बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री संजना सांघी आज अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। 2 सितंबर 1996 को नई दिल्ली में जन्मी संजना जब आठवीं क्लास में थी, तो पहली बार बड़े पर्दे पर इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में काम करने का मौका मिला था। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं और 2020 में ‘दिल बेचारा’ से बतौर हीरोइन अपना सफर शुरू किया। आज अभिनेत्री के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।
जर्नलिज्म में किया ऑनर्स
संजना सांघी का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। माता-पिता कारोबारी हैं, तो नाना का दिल्ली के चांदनी चौक में मोती सिनेमा नाम से थिएटर है। नाना ही संजना को हर शनिवार फिल्में दिखाने ले जाता करते थे। ऐसे में फिल्मों के प्रति संजना की रुचि बढ़ने लगी, लेकिन अपने करियर को लेकर वह अभी भी कन्फ्यूजन में ही थीं। उन्होंने जर्नलिज्म में ऑनर्स करने के बाद पत्रकारिता के क्षेत्र में काम किया, लेकिन वह समझ नहीं पा रही थी कि उन्हें करियर किस क्षेत्र में बनाना है।
वार्षिक कार्यक्रम ने दिलाई ‘रॉकस्टार’
संजना सांघी जब आठवीं क्लास में थी तो स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने उन्हें देखा और इम्तियाज अली को उनकी क्लिप भेज दी। इसके बाद ही उन्हें ‘रॉकस्टार’ में बाल कलाकार के रूप में अपना पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म के बाद संजना ने ”बार बार देखो’, फुकरे रिटर्न्स’ और ‘हिंदी मीडियम’ में भी सपोर्टिंग रोल निभाया था। इसके अलावा संजना शॉर्ट फिल्म ‘उलझे हुए’ में भी नजर आई थीं।
‘दिल बेचारा ‘के लिए दिए दस ऑडिशन
2020 में संजना सांघी को मुकेश छाबड़ा की फिल्म ‘दिल बेचारा’ में बतौर अभिनेत्री काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में वह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया और फिल्म के बाद से ही संजना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई। हालांकि इस फिल्म में रोल मिलना संजना के लिए इतना आसान नहीं था। उन्होंने इस फिल्म के लिए दस ऑडिशन देने पड़े थे। वहीं, हाल ही में संजना ‘ओम- द बैटल विदिन’ में नजर आई थीं और अगले साल उनकी फिल्म ‘धक धक’ रिलीज होने वाली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved