इंदौर। इंदौर (Indore) में दुआ करवाने के नाम पर मौलाना का अपहरण (kidnapping of maulana) कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने फिल्मी स्टाइल (film style) में वारदात को अंजाम दिया. आम तौर पर जमीन जायदाद या निजी दुश्मनी में परिजनों के बीच विवाद देखने और सुनने को मिलते हैं. लेकिन इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौलाना का अपहरण कर जमीन के कागजात पर जबरन दस्तखत करवा लिए गए. बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बीच रास्ते में मौलाना को छोड़कर फरार हो गए. दो दिन पहले मौलाना को कुछ लोग दुआ करने का कहकर गाड़ी में साथ बैठाया और खुडेल के जंगल में ले गए.
मौलाना से लिए जमीन के कागजात पर दस्तखत
चंदन नगर थाना प्रभारी अभय नेमा ने बताया कि मौलाना और आरोपी आरिफ के बीच एक जमीन का कुछ साल पहले एग्रीमेंट हुआ था. एग्रीमेंट कैंसिल हो जाने के बाद आरिफ मौलाना का दस्तखत लेना चाहता था. इसलिए कुछ साथियों के साथ मिलकर मौलाना का अपहरण किया और जबरन दस्तावेजों पर साइन करा लिए. वारदात में शामिल आरिफ, मोइन, सद्दाम सहित एक अन्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है और सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों के पास हथियार होने की पुष्टि हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved