img-fluid

पीपल्याहाना में सडक़ पर लगने वाला हाट हटेगा, तालाब के पास हाकर्स झोन में लगेगा

September 01, 2022

  • 150 से ज्यादा ओटले बनाएंगे, एक करोड़ की लागत से तीन माह में तैयार होगा

इंदौर। पीपल्याहाना क्षेत्र में हर सोमवार को सडक़ किनारे लगने वाला हाट अब बंद होगा और उसके स्थान पर तालाब किनारे विशाल हाकर्स झोन बनाया जा रहा है। मेयर और कमिश्नर के निर्देश पर तीन माह में इसका काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां 150 से ज्यादा ओटले बनाए जा रहे हैं, जो हाट में दुकानें लगाने वालों को आवंटित किए जाएंगे।

पीपल्याहाना में सडक़ किनारे लगने वाले हाट के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदहाल हो जाती थी। मुख्य मार्ग से लेकर सर्विस रोड तक हाट बाजार की दुकानों के कब्जे होने से वहां से गुजरने वाली बसों और अन्य बड़े वाहनों के साथ दोपहिया वाहन चालकों की मुसीबत हो जाती थी और आए दिन जाम लगने से दिक्कत होती थी। इस मामले में क्षेत्र के कई लोगों ने निगम के आला अफसरों को बताया था।


पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव और कमिश्नर प्रतिभा पाल ने अफसरों को निर्देश दिए थे कि पीपल्याहाना तालाब के पास खाली पड़ी जमीन पर हाकर्स झोन बनाने का काम शुरू किया जाए। अधिकारी वैभव देवलासे के मुताबिक वहां काम शुरू करा दिया गया है। हाकर्स झोन बनाने के लिए निगम ने एक करोड़ का ठेका स्थानीय फर्म को दिया है। कई हिस्सों में ओटले बनाने का काम शुरू किया जा चुका है। हाकर्स झोन में अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि दुकानदारों से लेकर वहां खरीदी के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अब तक 150 से ज्यादा ओटले बनाए जा चुके हैं। जल्द ही इसका काम पूरा करने की तैयारी है।

लाटरी पद्धति से आवंटित करेंगे ओटले
अधिकारियों के मुताबिक अब तक निगम द्वारा कई स्थानों पर सडक़ किनारे दुकानें लगाने वाले लोगों को अलग-अलग स्थानों पर जगह दी गई है और उन्हें लाटरी पद्धति से स्थान आवंटित किए गए, ताकि विवाद की स्थिति न बने। राजकुमार मिल सब्जी मंडी, मालवा मिल सब्जी मंडी, पाटनीपुरा सब्जी मंडी के दुकानदारों को ब्रिज के बोगदे में इसी पैटर्न पर शिफ्ट किया गया था। अब पीपल्याहाना हाट बाजार में दुकानें लगाने वालों को भी इसी पैटर्न पर लाटरी पद्धति से ओटलों पर क्रमांक डालकर आवंटन किया जाएगा।

Share:

झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों को ढहाएंगे

Thu Sep 1 , 2022
अफसर आज निरीक्षण करेंगे…उसके बाद शुरू होगी तोडफ़ोड़ इंदौर। नगर निगम झांकी मार्ग के खतरनाक मकानों को तोडऩे की कार्रवाई जल्द शुरू करने जा रहा है। इसके लिए आज झोनलों के अधिकारियों के साथ-साथ जनकार्य विभाग के अफसर मौका निरीक्षण करने जाएंगे। हर बार निगम झांकी मार्गों के खतरनाक मकानों की सूची बनाता रहा है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved