• img-fluid

    ISI के निशाने पर भारतीय जवान, हनीट्रैप के 10 मॉड्यूल तैयार, 50 लड़कियों को आर्मी जैसी ट्रेनिंग

  • September 01, 2022

    नई दिल्ली। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (Pakistani intelligence agency ISI) के जरिए भारतीय सुरक्षा बल के जवानों (Indian security force personnel) को टारगेट कर रही है. इसके लिए एक महिला ब्रिगेड (women’s brigade) तक तैयार की गई है, जिसमें 50 से ज्यादा लड़कियां शामिल हैं. इसको लेकर भारतीय खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है। आर्मी और BSF कर्मियों को भारतीय खुफिया एजेंसी ने सतर्क रहने को कहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी ने कहा है कि किसी अनजान का सोशल मीडिया पर फ्रेंड रिक्वेस्ट एसेप्ट ना करें।

    जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने भारतीय आर्मी जवानों को फंसाने के लिए हनीट्रैप के 10 मॉड्यूल तैयार किये हैं. जिनमें 50 से ज्यादा लड़कियां हैं. जिस तरह आर्मी में ट्रेनिंग होती है, उसी तरह पाकिस्तान इन लड़कियों को हनीट्रैप के लिए ट्रेनिंग दे रहा है।


    इंटेलिजेंस से जुड़े एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ये ट्रेनिंग पाकिस्तान सेना की इंटेलिजेंस यूनिट 412 सिंध के हैदराबाद से हो रही है. इस मॉड्यूल के निशाने पर राजस्थान व गुजरात बॉर्डर के सैन्य ठिकानों पर तैनात भारतीय सेना के जवान हैं. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ये महिला एजेंट पाकिस्तानी सेना के ब्रिगेडियर और कैप्टन रैंक के अफसर के अधीन काम कर रही हैं।

    सूत्रों के मुताबिक, महिला ब्रिगेड को हायर करने के बाद पाकिस्तान इंटेलिजेंस आपरेटिव ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के बाद इन लड़कियों को होटलों में रूम बुक करवाकर मेकअप किट दी जाती है. साथ ही इन्हें रिया, खुशी, कल्पना, नीतू, गितु, अवनी, मुस्कान व हरलीन जैसे भारतीय नाम देकर पहचान दी जाती है।

    भारतीय जवानों को कैसे किया जा रहा हनीट्रैप
    – पाकिस्तानी हनीट्रैप आर्मी की एजेंट ये लड़कियां सबसे पहले सोशल मीडिया पर फर्जी ID बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं.

    – रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद प्यार भरी और बातें करती हैं.

    – दोस्ती होने के बाद वे टारगेट को शादी का झांसा भी देती हैं.

    – -टारगेट को फंसाने के लिए ये लड़कियां कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं. टारगेट इनके कहने पर देश की सुरक्षा से जुड़े सीक्रेट डॉक्यूमेंट भी शेयर करने के लिए तैयार हो जाता है.

    – खुफिया एजेन्सी की मानें तो सबसे खास बात ये है कि जिस आपसी चैट को जवान ये समझता है वो उसके दो लोगों के बीच का मसला है, उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI रिकॉर्ड कर लेती है.

    – फिर इन जवानों को ब्लैकमेल किया जाता है. यानी जो मांगा जाए उसे देने से अगर इनकार किया तो चैट और वीडियो को पब्लिक करने की धमकी मिलना शुरू हो जाती है।

    Share:

    विश्व में मंकीपॉक्स के मामले 50 हजार के पार, यूरोप-अमेरिका बने हॉटस्पॉट

    Thu Sep 1 , 2022
    नई दिल्ली। मंकीपॉक्स (monkeypox) का मामला वैश्विक स्तर (global scale) पर बढ़ता जा रहा है. विश्व भर में 50,000 से अधिक मंकीपॉक्स के मामले (More than 50,000 monkeypox cases) दर्ज किए गए हैं। डब्ल्यूएचओ (WHO) ने बुधवार को आंकड़ा जारी किया. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मंकीपॉक्स के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved