• img-fluid

    1 September: इन पांच नियमों में हुआ बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा असर

  • September 01, 2022

    नई दिल्ली। नए महीने की पहली तारीख (First date of new month) यानी एक सितंबर (1st September) से बैंक, बीमा और टोल समेत पांच नियम बदल (five rules change) रहे हैं। इसका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। बीमा प्रीमियम में राहत मिलेगी, जेब पर टोल का बोझ बढ़ेगा।

    पीएनबी : केवाईसी नहीं तो खाताधारकों को दिक्कत
    पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को 31 अगस्त तक हर हाल में केवाईसी कराने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर एक सितंबर से खाताधारकों को दिक्कतें होंगी। पीएनबी महीने भर से ग्राहकों को संदेश भेजकर आगाह कर रहा है।


    टोल टैक्स : अब ज्यादा ढीली करनी होगी जेब
    यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सितंबर से टोल टैक्स बढ़ जाएगा। इसके तहत छोटे वाहनों को प्रति किलोमीटर 10 पैसे ज्यादा टोल चुकाना होगा। बड़े वाणिज्यिक वाहनों को प्रति किलोमीटर 52 पैसे ज्यादा टोल का भुगतान करना होगा।

    संपत्ति : सर्किल रेट बढ़ने से खरीदना महंगा
    अब आपको संपत्ति खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। सरकार ने गाजियाबाद का सर्किल रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। सर्किल रेट में 2 से 4 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ सर्किल रेट एक सितंबर, 2022 से लागू हो जाएगा।

    बीमा : एजेंटों को कम कमीशन से घटेगा प्रीमियम
    बीमा नियामक इरडा ने जनरल इंश्योरेंस नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत बीमा एजेंट को 30 से 35 फीसदी की जगह अब सिर्फ 20 फीसदी ही कमीशन मिलेगा। इससे लोगों के प्रीमियम में कमी आएगी और उन्हें राहत मिलेगी।

    कर्ज महंगा : एमसीएलआर में 0.05 फीसदी बढ़ोतरी
    पीएनबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दरों (एमसीएलआर) में 0.05% की वृद्धि की है। सभी अवधि वाले कर्ज पर लागू होने वाली यह वृद्धि एक सितंबर से प्रभावी है। बैंक ने बताया, एक साल की अवधि के लिए एमीसीएलआर अब 7.70 फीसदी होगी, जो पहले 7.65 फीसदी थी।

    Share:

    Taj Mahal : नगर निगम की बैठक में हंगामा, नाम बदलने के प्रस्ताव पर नहीं चर्चा

    Thu Sep 1 , 2022
    आगरा। ताजमहल (taj mahal) का नाम बदलने (renaming) को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बुधवार को आगरा नगर निगम (Agra Municipal Corporation) के सदन में जोरदार हंगामा हुआ. हंगामा विपक्षी पार्षदों (opposition councilors) के द्वारा किया गया. हंगामे के दौरान पार्षद महापौर की डायस (mayor’s dias) तक पहुंच गए, और जमकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved